scorecardresearch
 

चिता की परिक्रमा, भीषण लपटें और शख्स की मौत… नागपुर में अंतिम संस्कार के बीच जो हुआ वो दहला देगा

महाराष्ट्र के नागपुर में अंतिम संस्कार के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी... चिता की परिक्रमा करते परिजन, शांत माहौल और अचानक भड़क उठी भीषण लपटें... कुछ ही सेकंड में पांच लोग आग की चपेट में आ गए. 64 साल के शख्स को अस्पताल ले जाया गया, वहां उनकी मौत हो गई. वहीं चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

Advertisement
X
नागपुर में अंतिम संस्कार के दौरान हादसा. (Photo: Representational)
नागपुर में अंतिम संस्कार के दौरान हादसा. (Photo: Representational)

महाराष्ट्र के नागपुर में अंतिम संस्कार के दौरान ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिससे चीख-पुकार मच गई. यहां श्मशान घाट में अंतिम संस्कार चल रहा था, उसी दौरान अचानक भीषण लपटें उठीं, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें 64 साल के विनोद पुंडलीकर मुनघाटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

मामला नागपुर शहर के वाठोड़ा दहनघाट का है. यहां 83 साल की सुशीला बाई हरिभाऊ मुनघाटे का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. परंपरा के अनुसार, चिता के चारों ओर परिजन परिक्रमा कर रहे थे. मृतक विनोद मुनघाटे भी अपनी मौसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक ऐसा कुछ हुआ, जिसने लोगों को दहला दिया.

अंतिम क्रिया के दौरान किसी ने चिता पर डीजल डाल दिया. जैसे ही डीजल आग के संपर्क में आया, लपटें उठीं और पलभर में चिता के आसपास खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. लोग संभल पाते, उससे पहले तेज आग ने विनोद मुनघाटे सहित चार अन्य लोगों को गंभीर रूप से झुलसा दिया. चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई.

यह भी पढ़ें: 'मम्मी, मैं आखिरी बार आपका दिल तोड़ रहा…' छात्र के अंतिम संस्कार में बिलख पड़े परिजन, दिल्ली में किया था सुसाइड

Advertisement

हादसे के बाद तत्काल सभी पीड़ितों को हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद विनोद मुनघाटे और अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए ऑरेज सिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया. लेकिन विनोद मुनघाटे की मौत हो गई. अन्य चार पीड़ितों का इलाज चल रहा है.

हादसे की जानकारी मिलते ही वाठोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं. किसने चिता पर डीजल डाला, घटना कैसे हुई, इसकी पड़ताल हो रही है. अंतिम यात्रा में इस तरह की घटना हो जाएगी, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. वाठोड़ा पुलिस टीम लोगों के बयान दर्ज कर रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार सदमे में है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement