
Mumbai Weather: मॉनसून की वजह से देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. मुंबई में 20 से 21 जुलाई के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अभी भारी बारिश बेल्ट सिंधुदुर्ग-कोंकण क्षेत्र को कवर करते हुए दक्षिण कोंकण क्षेत्र में बनी हुई है. जो उत्तर की ओर बढ़ेगी और 20-21 जुलाई के बीच मुंबई को पार करेगी.
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging witnessed in Nagpur following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/0s1EI9vsC2
— ANI (@ANI) July 20, 2024
हाई टाइड के समय रखें खास ध्यान
21 और 22 जुलाई मुंबई के लिए बहुत ही भारी बारिश वाले दिन होंगे. वहीं, आज भी रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. आज (20 जुलाई) रात लगभग 9 बजे के हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई क्योंकि, हाई टाइड के समय शहर के किनारे 10 फीट से अधिक ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है. इससे पानी का उल्टा प्रवाह बाढ़ग्रस्त तटीय निचले इलाकों में हो सकता है, जिससे स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है.
#WATCH | Maharashtra: Heavy rain lashes parts of Mumbai city; visuals from Gateway of India
IMD issues high tide alert in Mumbai following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/OXsm6QjhiuAdvertisementयहां जानें मौसम का हाल
— ANI (@ANI) July 20, 2024
बन सकता है अधिक मासिक बारिश का रिकॉर्ड
बंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव 21-22 जुलाई तक कम हो जाएगा. हालांकि, अगले 4-5 दिनों में यानी 25-26 जुलाई तक मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश जारी रहेगी. इसके बाद भी बारिश पूरी तरह से रुकने वाली नहीं है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जुलाई में मासिक बारिश का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है.

तापमान की बात करें तो 20 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक न्यूनतम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेंपरेचर 28 डिग्री रहने की संभावना है. 20 से 21 जुलाई तक ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की उम्मीद है. 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आकाश में बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही मध्यम बारिश की संभावना है. 25 जुलाई 26 जुलाई को भी बारिश की संभावना है.