scorecardresearch
 

Mumbai Rains: मरीन ड्राइव पर ऊंची-ऊंची लहरें, घरों में घुसा पानी... भारी बारिश के बीच महाराष्ट्र में हाई टाइड का अलर्ट

मुंबई में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.  मरीन ड्राइव पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.  वहीं, कई इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है.

Advertisement
X
Mumbai rain
Mumbai rain

Mumbai Weather: मॉनसून की वजह से देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. मुंबई में 20 से 21 जुलाई के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अभी भारी बारिश बेल्ट सिंधुदुर्ग-कोंकण क्षेत्र को कवर करते हुए दक्षिण कोंकण क्षेत्र में बनी हुई है. जो उत्तर की ओर बढ़ेगी और 20-21 जुलाई के बीच मुंबई को पार करेगी. 

हाई टाइड के समय रखें खास ध्यान
21 और 22 जुलाई मुंबई के लिए बहुत ही भारी बारिश वाले दिन होंगे. वहीं, आज भी रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. आज (20 जुलाई) रात लगभग 9 बजे के हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई क्योंकि, हाई टाइड के समय शहर के किनारे 10 फीट से अधिक ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है. इससे पानी का उल्टा प्रवाह बाढ़ग्रस्त तटीय निचले इलाकों में हो सकता है, जिससे स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है.

बन सकता है अधिक मासिक बारिश का रिकॉर्ड
बंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव 21-22 जुलाई तक कम हो जाएगा. हालांकि, अगले 4-5 दिनों में यानी 25-26 जुलाई तक मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश जारी रहेगी. इसके बाद भी बारिश पूरी तरह से रुकने वाली नहीं है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जुलाई में मासिक बारिश का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है.

तापमान की बात करें तो 20 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक न्यूनतम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेंपरेचर 28 डिग्री रहने की संभावना है. 20 से 21 जुलाई तक ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की उम्मीद है. 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आकाश में बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही मध्यम बारिश की संभावना है. 25 जुलाई 26 जुलाई को भी बारिश की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement