scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: मुंबई के लोगों को बड़ी राहत, पानी टैंकर चालकों की हड़ताल खत्म

मुंबई जल टैंकर संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की, जिससे मुंबईकरों को राहत मिली है. संघ मुंबई में जल आपूर्ति फिर से शुरू करेगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया.

Advertisement
X
मुंबई में टैंकर चालकों का हड़ताल हुआ खत्म (फोटो - पीटीआई)
मुंबई में टैंकर चालकों का हड़ताल हुआ खत्म (फोटो - पीटीआई)

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लोगों के लिए राहत की खबर आई. आज (सोमवार) को मुंबई जल टैंकर संघ (एमडब्ल्यूटीए - MWTA) ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की. एमडब्ल्यूटीए ने कहा कि शाम से ही जल की आपूर्ति का काम फिर से शुरू किया जाएगा. मुंबई वालों को भीषण गर्मी में पानी की किल्लत ना हो, इसके लिए वो रात भर पानी के टैंकर भेजेंगे.

Advertisement

मुरजी पटेल की मध्यस्थता और मुख्यमंत्री से बातचीत

शिवसेना विधायक और मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के सदस्य मुरजी पटेल ने रविवार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए काफी कोशिश की थी. वाटर टैंकर एसोसिएशन ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है. शुक्रवार को भी सीएम फडणवीस ने बीएमसी से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिए थे.

मुंबईकरों को राहत, चेहरों पर मुस्कान

मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल खत्म होने की खबर सुनते ही मुंबईकरों के चेहरे खिल गए. क्योंकि, पानी की कमी की वजह से इनके लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा था. 

यह भी पढ़ें: मुंबई: फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के चेयरमैन ने सहकर्मी का कई बार किया यौन उत्पीड़न, मीटिंग्स के बहाने बुलाता था

Advertisement

मरोल के कनकिया रेनफॉरेस्ट के निवासियों ने नारियल फोड़कर पानी के टैंकरों का स्वागत किया. 

बीएमसी से मुलाकात और आश्वासन

MWTA के अधिकारियों ने BMC कमिश्नर भूषण गगरानी से मुलाकात की. वाटर टैंकर एसोसिएशन की चिंता थी कि, उन्हें दिए गए नोटिस केवल जून तक के लिए रोके गए हैं. लेकिन उन्हें BMC ने भरोसा दिया था कि, नोटिस को रोक दिया गया है और कोई नया नोटिस जारी नहीं किया जाएगा. 

समापन समारोह में दिखी खुशी

मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारी और शिवसेना विधायक मुरजी पटेल एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और बुके देकर सम्मानित किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement