महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लोगों के लिए राहत की खबर आई. आज (सोमवार) को मुंबई जल टैंकर संघ (एमडब्ल्यूटीए - MWTA) ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की. एमडब्ल्यूटीए ने कहा कि शाम से ही जल की आपूर्ति का काम फिर से शुरू किया जाएगा. मुंबई वालों को भीषण गर्मी में पानी की किल्लत ना हो, इसके लिए वो रात भर पानी के टैंकर भेजेंगे.
मुरजी पटेल की मध्यस्थता और मुख्यमंत्री से बातचीत
शिवसेना विधायक और मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के सदस्य मुरजी पटेल ने रविवार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए काफी कोशिश की थी. वाटर टैंकर एसोसिएशन ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है. शुक्रवार को भी सीएम फडणवीस ने बीएमसी से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिए थे.
मुंबईकरों को राहत, चेहरों पर मुस्कान
मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल खत्म होने की खबर सुनते ही मुंबईकरों के चेहरे खिल गए. क्योंकि, पानी की कमी की वजह से इनके लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा था.
यह भी पढ़ें: मुंबई: फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के चेयरमैन ने सहकर्मी का कई बार किया यौन उत्पीड़न, मीटिंग्स के बहाने बुलाता था
मरोल के कनकिया रेनफॉरेस्ट के निवासियों ने नारियल फोड़कर पानी के टैंकरों का स्वागत किया.
बीएमसी से मुलाकात और आश्वासन
MWTA के अधिकारियों ने BMC कमिश्नर भूषण गगरानी से मुलाकात की. वाटर टैंकर एसोसिएशन की चिंता थी कि, उन्हें दिए गए नोटिस केवल जून तक के लिए रोके गए हैं. लेकिन उन्हें BMC ने भरोसा दिया था कि, नोटिस को रोक दिया गया है और कोई नया नोटिस जारी नहीं किया जाएगा.
समापन समारोह में दिखी खुशी
मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारी और शिवसेना विधायक मुरजी पटेल एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और बुके देकर सम्मानित किया.