मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के चेयरमैन के खिलाफ उनकी सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. शिकायत करने वाली 28 साल की महिला उस कंपनी में डायरेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में चेयरमैन ने प्रोफेशनल मीटिंग्स के बहाने उनका यौन शोषण किया.
महिला की शादी के नाम पर नाराज हुआ आरोपी
महिला ने कहा कि चेयरमैन ने उन्हें गैंगरेप की धमकी भी दी. जब उन्हें पता चला कि महिला की शादी होने वाली है, तो वे गुस्सा हो गए. महिला ने इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय में भी शिकायत की थी. पिछले महीने उन्होंने अंबोली पुलिस से संपर्क किया, और जांच के बाद रविवार को चेयरमैन के खिलाफ FIR दर्ज की गई.
पुलिस ने बताया कि चेयरमैन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 72(2) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला की गरिमा का अपमान), और 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि चेयरमैन ने उनका भरोसा तोड़ा और उनकी जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई का वादा किया है. इस मामले ने फिल्म इंडस्ट्री में कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं.