महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी की पिछली सीट पर बैठकर जा 18 साल की लड़की को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना सोमवार दोपहर वीपी रोड पर उस समय हुई, जब स्कूटी ने भारी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. अधिकारी ने बताया कि पीछे बैठी सिया उत्तम मेहता दोपहिया वाहन से गिर गई और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर कुचली गई.
उन्होंने बताया कि मालूम हुआ है कि स्कूटी चला रही पीड़िता की सहेली के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. अधिकारी ने बताया कि उसने ब्रेक लगाए, जिससे दोपहिया वाहन फिसल गया और दोनों लड़कियां गिर गईं. उन्होंने बताया कि सरकारी जे जे अस्पताल में डॉक्टरों ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया. ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि युवाओं के जोश में होश खो देने के चलते अकसर ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाएं सामने आती हैं. ओवरस्पीडिंग, ओवरटेकिंग या बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने की बेवकूफी लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसे कई मामले आए दिन सामने आते हैं जहां लापरवाही के चलते खास युवा वर्ग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा दे रहा है.