महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है. बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, जहां लोग थे वहां ही फंस गए. गुरुवार दोपहर को समुद्र में ऊंची लहरें उठीं, जो मरीन ड्राइव के किनारों से टकराईं. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घरों में ही रहें.
बड़े अपडेट:
4.40 PM: मुंबई की मैरीटाइम रेसेक्यू कॉर्डिनेशन सेंटर (MRCC) 16 मछुआरों की जिंदगी बचाने में सफल रहा. MRCC ने ठाणे के पास समुद्र में फंसे इन मछुआरों को बचाया.
Mumbai's Maritime Rescue Coordination Centre (MRCC) successfully saved the lives of 16 fishermen in distress at sea about 70 km west of Arnala coast, Thane. The boat was caught up in very rough sea conditions & very high-speed winds prevailing at sea: Indian Coast Guard pic.twitter.com/muYCKvdozk
— ANI (@ANI) August 6, 2020
4.10 PM: मुंबई में भारी बारिश के कारण दादर में मकान का एक हिस्सा गिर गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH Mumbai: A portion of a house collapsed in Dadar today, following heavy rainfall in the city. #Maharashtra pic.twitter.com/csaWccHS3v
— ANI (@ANI) August 6, 2020
03.20 PM: पुणे के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने पुणे में आज बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया.
Maharashtra: Light rain hits parts of Pune. India Meteorological Department (IMD) has predicted 'generally cloudy sky with moderate rain' in the city today. pic.twitter.com/dO6xauyUQe
— ANI (@ANI) August 6, 2020
02.45 PM: देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि BMC के पास फंड की कमी नहीं है, फिर भी मुंबई का ये हाल है. अभी तक मुंबई में गड्ढे ही नहीं भरे गए हैं.
02.40 PM: मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में गुरुवार दोपहर को दो बजे हाईटाइड आई. इस दौरान समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें किनारों से टकराईं.
#WATCH Maharashtra: High tide hits Mumbai's Marine Drive amid heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/wIMrNKmpit
— ANI (@ANI) August 6, 2020
High tide hits Mumbai's Marine Drive, amid heavy rainfall pic.twitter.com/AO9ewSFeOB
— ANI (@ANI) August 6, 2020
01.24 PM: बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई इलाकों में बुरा हाल है. पालघर में भी तेज बारिश के कारण करीब 22 लोग फंस गए थे, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और सभी को बचाया. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर पालघर पुलिस की तारीफ की.
— Palghar Police (@Palghar_Police) August 5, 2020
12.40 PM: मुंबई में बारिश के कारण इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान है. पानी में फंसी एक बिल्ली को राहगीर ने बचाया और अब अपने साथ घर ही ले गया.
#WATCH A local in Wadala area of #Mumbai carries a kitten on his motorcycle after rescuing it, amid heavy rainfall in the city. He says, "I am taking the kitten home." pic.twitter.com/4qawgwJQzP
— ANI (@ANI) August 6, 2020
12.09 PM: मुंबई के चर्चगेट इलाके में करीब तीस पेड़ एक साथ गिर गए हैं, जिसके कारण रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है. BMC की ओर से इन्हें हटाने का काम जारी है.
11.41 AM: कोल्हापुर में बारिश के कारण 9 राज्य के हाइवे, जबकि 34 सड़कें पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं.
34 roads including 9 state highways closed for traffic movement due to flooding in Kolhapur. Rajaram dam currently flowing above danger level: District Administration#Maharashtra https://t.co/HXCc5dpNE3 pic.twitter.com/amFiqG01ss
— ANI (@ANI) August 6, 2020

11.00 AM: बीएमसी की ओर से सभी जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट जारी की गई है.
To get in touch with the control room of @mybmcWardA dial 022-22624000#MyBMCHelplines #MumbaiRains
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 5, 2020
10.50 AM: तेज हवा और भारी बारिश के कारण मुंबई के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिर गए हैं. BMC के पास ऐसी करीब 150 शिकायत आई हैं, एक-एक करके पेड़ों को हटाया जा रहा है.

10.29 AM: भारी बारिश के अगले दिन मुंबई के कई इलाकों में जाम की स्थिति है. मुंबई-नासिक हाइवे पर काफी लंबा जाम लगा है, इसके अलावा कल्याण भिवंडी बाईपास, मुंब्रा बाईपास पर भी गाड़ियों की लंबी लाइन है.
10.23 AM: मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि दोपहर 1.51 बजे हाईटाइड आ सकती है. 4.33 मीटर की ऊंचाई तक की हाईटाइड की चेतावनी दी गई है.
10.00AM: मुंबई के नायर अस्पताल में बारिश के कारण पानी भर गया. शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जो पानी से भर चुके हैं.
Mumbai's Nair Hospital flooded as the city received heavy rainfall yesterday. As per IMD, Colaba received 331.8mm & Santacruz received 162.3mm rainfall in last 24 hours.
Mumbai city & suburbs very likely to receive few spells of moderate to heavy rainfall during next 3- 4 hours. pic.twitter.com/Rzd0ufnJMV
— ANI (@ANI) August 6, 2020
09.45 AM: मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को कोलाबा इलाके में 331 MM तक बारिश हुई, जबकि सांताक्रूज इलाके में 163 MM के करीब बरसात हुई. अगले तीन-चार घंटे में मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
09.30 AM: मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों में ही रहे, बहुत अधिक जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें.
We request Mumbaikars to stay indoors and not venture out unless it’s extremely essential. Practice all necessary precautions and do not venture out near the shore or water logged areas. Please #Dial100 in any emergency. Take care & stay safe Mumbai #MumbaiRains
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 5, 2020
09.00 AM: अभी मुंबई में तेज बारिश नहीं हो रही है, लेकिन पानी भरा हुआ है. अलग-अलग इलाकों में NDRF की कुल 16 टीमें तैनात हैं.
मौसम विभाग और बीएमसी की ओर से अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें, क्योंकि हालात पूरे शहर में खराब हैं और कोई भी कहीं पर फंस सकता है.
मुंबई में तेज बारिश होने के कारण ट्रेन के ट्रैक पर भी पानी भर गया, जिसके कारण दो लोकल ट्रेनें फंस गई. जिसके बाद NDRF की टीमों ने इन ट्रेनों में से 290 लोगों का रेस्क्यू किया.
मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई-ठाणे-पालघर जैसे इलाकों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. 12 घंटे के भीतर मुंबई में 215.8 MM तक बारिश हो गई थी, जबकि हवा की रफ्तार भी 100 किमी. प्रति घंटा से अधिक रही. यही कारण है कि कई जगह पेड़, बोर्ड टूटे हुए हैं और घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
बड़ी बातें
- मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस, NDRF, बीएमसी की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं.
- 150 से अधिक पेड़ गिरने की शिकायतें आ चुकी हैं, जिन्हें अब हटाया जा रहा है.
- अलग-अलग इलाकों में दस जगह शॉर्ट सर्किट होने की शिकायत आई हैं.
- बीएमसी के पास 6 जगह घर या दीवार गिरने की शिकायत आई है, इनमें कोई घायल नहीं हुआ है.
- शेयर बाजार यानी BSE की बिल्डिंग पर लगा बोर्ड भी बारिश के कारण गिर गया.

तेज बारिश की वजह से मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है, घरों के अंदर तक पानी आ गया है और लोगों को सहायता मांगनी पड़ रही है. चेंबूर, पारेल, हिन्दमाता, वडाला समेत कई इलाकों में ट्रेन सर्विस अन्य यातायात की सर्विस को पूरी तरह से रोक दिया गया है. कुछ जगह लोगों को बचाने के लिए प्रशासन को बोट तक चलानी पड़ी.
मुंबई में भारी बारिश का कहर, कई इलाकों में रेड अलर्ट, PM ने की CM उद्धव से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देर शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और राज्य के हालात का जायजा लिया. पीएम की ओर से सीएम को केंद्र की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया.