scorecardresearch
 

चीनी जासूस होने के संदेह में पकड़ा गया था कबूतर, अब 8 महीने बाद मिली रिहाई

Mumbai News: मुंबई पुलिस (Police) ने 8 महीने पहले एक कबूतर को चीनी जासूस (Chinese spy) होने के संदेह में पकड़ा था. इसके बाद केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की गई तो जासूसी की बात सामने नहीं आई. इसके बाद अब पुलिस ने कबूतर को रिहा कर दिया है.

Advertisement
X
कबूतर को पुलिस ने किया रिहा. (Representational image)
कबूतर को पुलिस ने किया रिहा. (Representational image)

चीन के द्वारा जासूसी के लिए भेजे गए संदिग्ध कबूतर (Suspicious Pigeon) को आठ महीने पहले पकड़ा गया था. कबूतर को मुंबई के एक पशु चिकित्सालय में रखा गया था. अब उस कबूतर को रिहा कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

आरसीएफ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यहां परेल इलाके में बाई सकरबाई दिनशॉ पेटिट हॉस्पिटल फॉर एनिमल्स ने सोमवार को कबूतर को छोड़ देने की अनुमति पुलिस से मांगी थी. इसके बाद पुलिस ने अनुमति दे दी और मंगलवार को कबूतर को रिहा कर दिया गया.

कबूतर के पंजे में बंधे थे दो छल्ले

कबूतर को पिछले साल मई में आरसीएफ पुलिस ने उपनगरीय चेंबूर के पीर पाउ जेट्टी में पकड़ा था. पुलिस ने कहा कि कबूतर (Suspicious Pigeon) के पंजे में दो छल्ले बंधे थे, इनमें एक तांबे का और दूसरा एल्यूमीनियम का था. उसके दोनों पंखों के नीचे चीनी भाषा जैसी लिपि में मैसेज लिखे थे.

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच, सामने आया सच

इसके बाद आरसीएफ पुलिस ने केस दर्ज किया था, लेकिन जांच पूरी होने के बाद जासूसी का आरोप हटा दिया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कबूतर ताइवान में खुले पानी में रेसिंग में शामिल हुआ था. ऐसे ही एक कार्यक्रम में ये कबूतर उड़कर देश से बाहर आ गया और भारत में आ पहुंचा था.

Advertisement

पुलिस ने कबूतर को छोड़ देने के लिए अनुमति दे दी, इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने कबूतर को आजाद कर दिया. कबूतर की मेडिकल कंडीशन ठीक है. (PTI)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement