scorecardresearch
 

मुंबई में रेड लाइट पार करके निकल गई लोकल ट्रेन, रेलवे की सफाई- सिग्नल फेल्योर के कारण हुई थी गड़बड़ी

कल्याण से सीएसएमटी जाने वाली एक उपनगरीय ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर जा रही थी, इस दौरान उसने दोपहर करीब 3.20 बजे रेड सिग्नल तो. ड़ दिया. सौभाग्य से, मोटरमैन को गलती का एहसास हुआ और उसने ट्रेन को थोड़ा आगे रोक दिया. सूत्रों ने बताया कि उसी समय एक अन्य ट्रेन सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर थी

Advertisement
X
मुंबई लोकल ट्रेन ने तोड़ा रेड सिग्नल (फाइल फोटो)
मुंबई लोकल ट्रेन ने तोड़ा रेड सिग्नल (फाइल फोटो)

मुंबई में गुरुवार को एक रेल हादसा होने से बच गया. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर यहां मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर एक लोकल ट्रेन ने रेड सिग्नल तोड़ दिया. रेलवे प्रवक्ता ने इसे "सिग्नल फेल्योर" करार दिया है. यह घटना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पास की है.  इस घटना के कारण उपनगरीय सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं.  मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने ट्रेन के सिग्नल तोड़ने की बात से इन्कार किया है. इसे रेलवे अपनी भाषा में 'सिग्नल पासिंग एट डेंजर' (एसपीएडी) कहा जाता है. उन्होंने दावा किया कि "सिग्नल फेल्योर" के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.

प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर जा रही थी ट्रेन
लेकिन रेलवे सूत्रों के मुताबिक, कल्याण से सीएसएमटी जाने वाली एक उपनगरीय ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर जा रही थी, इस दौरान उसने दोपहर करीब 3.20 बजे रेड सिग्नल तोड़ दिया. सौभाग्य से, मोटरमैन को गलती का एहसास हुआ और उसने ट्रेन को थोड़ा आगे रोक दिया. सूत्रों ने बताया कि उसी समय एक अन्य ट्रेन सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर थी और एक एसी लोकल प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आ रही थी.  ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था. 

15 मिनट देरी से चल रही ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों द्वारा मोटरमैन को बदलने और ट्रेन को उलटने के बाद सेवाएं फिर से शुरू हुईं. यात्रियों ने बाद में दावा किया कि शाम के व्यस्त समय के दौरान ट्रेनें 10-15 मिनट की देरी से चल रही थीं. मध्य रेलवे के चार उपनगरीय गलियारों पर हर दिन लगभग 35 लाख लोग यात्रा करते हैं. 

Advertisement

बता दें कि, ऐसे ही सिग्नल फेल होने की शिकायत अभी कुछ दिन पहले भी आई थी. इसी महीने 8 अगस्त को माहाराष्ट्र में सिग्नल फेल होने के कारण पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई थी. इसके चलते यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा. रेल अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार सुबह दक्षिण मुंबई के चर्चगेट पर सिग्नल फेल होने के कारण पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) की लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. कुछ यात्रियों ने दावा किया कि सिग्नल की विफलता के कारण, सुबह के व्यस्त समय के दौरान पश्चिम रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें कम से कम 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही थीं. 

सिग्नल फेल होने से बड़ा हादसा होने वाली घटनाओं में ओडिशा के बालासोर का हादसा भी शामिल है, जब स्गिनल फेल होने से एक ट्रेन डिरेल हो गई और दो अन्य ट्रेनें भी हादसे का शिकार गहो गईं.

 

Advertisement
Advertisement