मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित मोजो पब में आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से ज्यादा लोग झुलस गए. गुरुवार रात लगी इस आग की चपेट में 3 NRI भी आ गए. उनको इलाज के लिए भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अवैध निर्माण ढहाने के आदेश दिए हैं.
मामले में पुलिस और सिविक अधिकारियों का कहना है कि पब ने सुरक्षा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई. किसी भी मानक को पूरा नहीं किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पब में आग लगी, तो चीख पुकार मच गई. लोग इधर-उधर भाग रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन पब के मैनेजर और स्टाफ वहां फंसे लोगों की मदद करने और उनको बाहर निकालने की बजाय भाग निकले. पब के मैनेजर और स्टाफ ने आग में फंसे लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया.
वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि आग लगने के दौरान कुछ लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की, जबकि कुछ अन्य नशे में धुत थे. इस वजह से लोगों को वहां से बाहर निकालने में देर हुई. एक निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए काम करने वाले महेश साबले ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि बीती रात शोर सुनकर मैं अपने कार्यालय से बाहर निकला. कई सारे लोग मेरी ओर भागे आ रहे थे. जिधर भी उन्हें जाने का रास्ता मिल रहा था वे लोग उस ओर भाग रहे थे.
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने छत पर स्थित सुरक्षा एजेंसी के कार्यालय के अंदर शरण लेने का आग्रह किया. वे लोग लिफ्ट से आए थे और उस जगह से बाहर निकलने के लिए उपयुक्त रास्ते के बारे में कुछ नहीं जानते थे. मैंने करीब डेढ़-दो सौ लोगों को नीचे जाने का रास्ता अपनी जानकारी के मुताबिक बताया. साबले ने बताया कि कुछ लोग रेस्ट रूम में ही रुक गए क्योंकि वे लोग नहीं जानते थे कि बाहर निकलने का रास्ता कौन सा है.
साबले के साथी संजय गिरि ने बताया कि वह उस वक्त भूतल पर थे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकलने में मदद करने के लिए ऊपर गए. गिरि ने बताया कि शुरुआत में छत पर स्थित पब में शराब के नशे में धुत कुछ लोगों और वीडियो बना रहे लोगों ने बचाव कोशिशों में देर की. साबले और गिरि ने यह भी बताया कि रसोई गैस (एलपीजी) के कई सिलेंडर भूतल पर रखे हुए थे और चिंगारी तथा मलबा उन पर गिर रहा था.
वहीं पुलिस ने कहा कि पब की लापरवाही के चलते 14 लोगों की जान चली गई और कई लोग झुलस गए. वहीं, पब की ओर से जारी बयान में मालिक ने दावा किया कि उसके स्टाफ ने लोगों को बचाने में मदद की और कई लोगों को बचाया भी. हादसे में झुलसे सिद्धार्थ श्राप ने बताया कि जब आग लगी, उस समय रेस्तरां में करीब 150 लोग मौजूद थे. बाहर निकलने का रास्ता बेहद संकरा था, जिसके चलते सभी लोग बाहर नहीं निकल पाए.
इस हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि बीएमसी कमिश्नर को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वो 15 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. साथ ही बीएमसी के पांच अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
CM @Dev_Fadnavis at #KamalaMill fire tragedy site to take stock of the situation, expresses grief over the unfortunate incident.
Asks BMC Commissioner to complete enquiry and submit report within 15 days. pic.twitter.com/k0Tm8dMx6F
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) December 29, 2017
फडणवीस ने बताया कि इन मौतों के लिए जिम्मेदार रेस्तरां मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. अगर मामले में बीएमसी की लापरवाही पाई गई, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने बताया कि ऐसी सभी इमारतों के सुरक्षा ऑडिट करने और अवैध ढांचे ढहाने के भी आदेश दिए गए हैं. वहीं, हादसे के बाद से बीएमसी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि पब के पास 'रूफ टॉप पब' की परमिशन नहीं थी.
बताया जा रहा है कि आग गुरुवार देर रात करीब 12 से साढ़े 12 बजे के बीच लगी. फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी है. इस हादसे में मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है.5officials have been already suspended but beyond that if they or owners are found responsible for loss of lives,they will be booked under IPC.Guilty won’t be spared.
Ordered for safety audit of all such structures immediately&demolish illegal ones:CM @Dev_Fadnavis at #KamlaMills pic.twitter.com/T5mG8aK4ZW
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) December 29, 2017
पुलिस का कहना है कि जब पब में आग लगी, तो उसके मैनेजर और स्टाफ वहां फंसे लोगों की मदद करने की बजाय भाग निकले. उन्होंने बताया कि पब ने सुरक्षा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई और लापरवाही बरती, जिसके चलते 14 लोगों की जान चली गई और कई लोग झुलस गए.
बीएमसी के इन अधिकारियों पर गिरी गाज
मुंबई अग्निकांड के बाद बीएमसी के पांच अधिकारियों पर गाज गिरी है. जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें मधुकर शेलर, जूनियर इंजीनियर धनराज शिंदे, सब जूनियर महाले, मेडिकल ऑफिसर पडगिरे और फायर ऑफिसर एसएस शिंदे शामिल हैं. इस घटना के बाद जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया, वो सभी जूनियर अधिकारी हैं.
पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मुंबई आग हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वालों और झुलसे लोगों के प्रति संवेदना जताई है. साथ ही इस अग्निकांड में झुलसे लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम पीड़ितों के साथ हैं.
Anguished by the fire in Mumbai. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. I pray that those injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 29, 2017
मुंबई मधील कमला मिल्स कंपाऊंडमध्ये भीषण आग लागून अनेकांना आपले प्राण गमवावे लागले ही अत्यंत दुर्दैवी घटना आहे.Disturbing news about the fire in Mumbai. Condolences to the bereaved families and wishing the injured an early recovery. Commend the valiant efforts of fire-fighters and those in rescue ops #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 29, 2017
पीडितांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात मी सहभागी आहे.
या घटनेची त्वरीत चौकशी करून दोषींना कठोर शिक्षा झाली पाहिजे.#KamalaMills
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 29, 2017
मोजो पब ने दी सफाई
इस हादसे के बाद मोजो पब की ओर से सफाई दी गई है. पब ने बयान जारी कर रहा है कि हमारी ओर से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए. इसके सभी सर्टिफिकेट्स भी हैं. स्टाफ को आग लगने की घटना से निपटने के सभी उपायों की ट्रेनिंग भी दी गई. हमने सभी नियमों का पालन किया है. हम पुलिस और अधिकारियों की जांच में मदद कर रहे हैं. साथ ही पब ने हादसे पर दुख जताया है.
पब मालिकों की तलाश में जुटी पुलिस
मुंबई आग्निकांड में पुलिस पब मालिकों की तलाश में जुट गई है. पब को ढूंढने के लिए पुलिस पुणे रवाना हो गई है. पब मालिकों में से एक पार्टनर अभिजीत मानका पुणे निवासी हैं. इसके अलावा पुलिस अन्य दो पार्टनर की भी तलाश कर रही है. दोनों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को मामले में पुलिस ने '1 Above' पब के मालिक के परिजनों से थाने में पूछताछ की.
आग में झुलसे कई लोगों की हालत गंभीर
इस घटना में झुलसे कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इनका इलाज चल रहा है. चश्मदीदों के मुताबिक आग लगने से पहले धमाका भी हुआ था, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई. धीरे-धीरे आग बाहर तक फैल गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. इस इलाके में कई कॉरपोरेट के ऑफिस हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं.
बीएमसी कमिश्नर ने किया घटनास्थल का दौरा
हादसे के बाद गुरुवार देर रात बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायज़ा लिया. इस दौरान वह मीडिया के सवालों से बचते नज़र आए. हालांकि कई बार कोसने पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि मामले जांच की जाएगी.