scorecardresearch
 

फिर पानी-पानी मुंबई, कई रूट बदले गए, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को भी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 5 जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिसमें गांधी मार्केट का मुख्य मार्ग भी शामिल है.

Advertisement
X
मुंबई में बारिश
मुंबई में बारिश

मंगलवार रात मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए. हिंदमाता, सायन, गांधी मार्किट, जैसे इलाकों में पानी भर गया. भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह ट्रैफिक को डायवर्ट किया है.

इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को भी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. BMC ने अलर्ट के बाद सचेत रहते हुए पहले से ही कर्मचारियों को मुस्तैद कर रखा था. जानकारी के मुताबिक, 5 जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिसमें गांधी मार्केट का मुख्य मार्ग भी शामिल है.

इन 5 जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन

> अलंकार टॉकिज से भिंडी बाजार जाने वाले रास्ते के ट्रैफिक डायवर्ट करके दोन टाकी से होते हुए जेजे अस्पताल की ओर से  निकाला गया है.

Advertisement

> एस वी रोड नेशनल कॉलेज के ट्रैफिक को लिंक रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है.

> गांधी मार्केट के ट्रैफिक को ब्रीज और भाउ दाजी लाड मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है.

> सिओन रोड नंबर 24 के ट्रैफिक को रोड नंबर 3 की ओर डायवर्ट किया गया है.

> गोरेगांव सिद्धार्थ अस्पताल के यहां से निकलने वाले ट्रैफिक को गजानन  महाराज चौक की ओर डायवर्ट किया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

मौसम विभाग ने मुंबई में पहले ही मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. भारी बारिश के बाद बीएमसी के कर्मचारी जगह-जगह पानी को निकालते दिखाई दिए. हिंदमाता इलाके में सड़कों पर करीब डेढ़ से 2 फीट तक पानी भर गया. दूसरी तरफ सायन के गांधी मार्केट में भी बुरा हाल दिखा. सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया. जलजमाव के चलते गाड़ियों को निकालने में काफी परेशानी हुई.

8 लोग घायल

बारिश की वजह से अंधेरी फलाइओवर के पास हादसा हो गया. यहां 3 गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई, इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए. जलजमाव के बाद  मुंबई में स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

खुले मैनहोल ने बढ़ाई परेशानी

Advertisement

लेकिन, सबसे ज्यादा खतरा बेहिसाब बारिश में खुले मैनहोल से है. ऐसे में BMC खतरे वाली जगहों पर खास सर्तकता बरत रही है. अगर बारिश का सिलसिला रात के बाद दिन में भी जारी रहा तो मायानगरी में बारिश लोगों को ज्यादा परेशान कर सकती है.

Advertisement
Advertisement