राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटे में दिल्ली, पानीपत, सोनीपत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर में बारिश हो सकती है. बारिश होने के साथ ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. राजधानी दिल्ली को लंबे समय से जोरदार बारिश का इंतजार है.
इस वक्त दिल्ली में आर्द्रता काफी अधिक है. इस वजह से लोग परेशान है. इससे पहले 22 जुलाई को दिल्ली में बारिश हुई थी. इससे लोगों को राहत मिली थी. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने लोगों को पहाड़ी इलाकों के आस-पास न जाने की चेतावनी दी है.
बता दें कि मौसम रिपोर्ट देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि उत्तर भारत के पहाड़ों और मैदानों में 24 जुलाई से बारिश बढ़ने की संभावना है. स्काइमेट का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, जबकि अधिकांश स्थानों पर 27 जुलाई से बारिश में कमी आ सकती है. हालांकि राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भागों में सप्ताह के आखिरी दिनों में भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
स्काइमेट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 24 जुलाई को बारिश बढ़ेंगी और राज्य में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. उत्तरी मध्य प्रदेश में भी इस दौरान वर्षा के आसार हैं. दूसरी ओर महाराष्ट्र और गुजरात में 24 और 25 जुलाई को अच्छी बारिश होने की संभावना है.