एक बार फिर मायानगरी मुंबई में आसमान से आफत की बारिश शुरू हो गई है. देर रात हुई मूसलाधार बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. अगर दिन में ऐसे ही बारिश जारी रही तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Mumbai: Railway tracks submerge at Sion railway station, following heavy rainfall in the city. #MumbaiRains pic.twitter.com/cl4E0dgWf7
— ANI (@ANI) July 24, 2019
मुंबई में देर रात जबरदस्त बारिश हुई. हिंदमाता इलाके की सड़क पर समंदर जैसा मंजर देखना को मिला.पहले ही मुंबई में बारिश का अलर्ट था. ऐसे में वृहत मुंबई नगरपालिका कारपोरेशन (बीएमसी) ने पहले से ही कर्मचारियों को मुस्तैद कर रखा है, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा बेहिसाब बारिश में खुले मैनहोल से है.
Mumbai: Water logging in Hindmata area following heavy rainfall in the city. #Maharashtra pic.twitter.com/WEgK6aoixY
— ANI (@ANI) July 23, 2019
ऐसे में बीएमसी ने खतरे वाली जगहों पर खास सर्तकता बरत रही है. रात में कुछ देर की बारिश ने ही मुंबई के इस इलाके को पानी-पानी कर दिया, अगर बारिश का सिलसिला दिन में भी जारी रहा तो लोगो फिर मायानगरी में बारिश मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
Maharashtra: Water logging in parts of Mumbai following rainfall; visuals from Gandhi Market in Sion. pic.twitter.com/ytfG043xIt
— ANI (@ANI) July 24, 2019
मुंबई के अलावा उत्तराखंड के आसमान से आज पानी प्रलय बनकर गिर सकता है. भारी बारिश के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोढ़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
उत्तरकाशी में तो देर रात से ही पानी का आसमानी प्रहार जारी है, तो बागेश्वर में बेहिसाब बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया है. आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है. गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस कारण मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.