तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अगले तीन दिनों तक बारिश के जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि चेन्नई शहर के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन तक हल्की बारिश जारी रह सकती है. इससे पहले रविवार रात, शहर के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश हुई.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से किन्नौर जिले के सांगला घाटी क्षेत्र में बाढ़ आ गई है. सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) अरविंदर कुमार ने एरिया को हाई अलर्ट पर रखा है. बटसेरी, रक्छम और चितकुल इलाकों की ओर आवागमन की चेतावनी दी जा रही है.
Himachal Pradesh: Heavy rains lead to flash floods in Sangla valley area of Kinnaur district. Local Sub Divisional Magistrate (SDM) Arvninder Kumar has put the area on high alert. Traffic movement towards areas of Batseri, Rakchham and Chitkul
are being monitored and warned. pic.twitter.com/mm63h7L1uO
— ANI (@ANI) July 22, 2019
इधर, असम में बाढ़ ने भारी मात्रा में तबाही मचाई है. प्रदेश की स्थिति काफी खराब है. 33 में से 30 जिले इससे प्रभावित हैं. असम में बाढ़ से 2007 लेकर 2017 तक 742 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इस दौरान केंद्र सरकार ने प्रदेश को 2043 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया, लेकिन असल में प्रदेश को 812 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद ही मिल सकी. वहीं, 2007-2017 के बीच प्रदेश में बाढ़ से फसल और संपत्ति का नुकसान 23, 493 करोड़ रुपये रहा.
वहीं, बिहार की प्रमुख नदियों के जलस्तर बढ़ने के बाद कई इलाकों में आई बाढ़ का तांडव अब भी जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के 12 जिलों के 102 प्रखंडों में बाढ़ का पानी फैला हुआ है, जिससे 66 लाख से ज्यादा की जनसंख्या प्रभावित है. बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और घरों और खेतों में पानी भरा गया है. मधुबनी जिले के दौलतपुर गांव में बाढ़ के पानी के कारण मिट्टी का कटाव होने से मस्जिद बह गई थी. गांव के डूबती मस्जिद का वीडियो भी बनाया था.