scorecardresearch
 

मुंबई में कस्टम अफसर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने दबोचा

मुंबई के सहार एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में CBI ने कस्टम विभाग के एक अधीक्षक को 10.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अधीक्षक पर आरोप है कि उसने एक कस्टम हाउस एजेंट से माल की क्लीयरेंस के बदले लाखों रुपये की रिश्वत मांगी थी.

Advertisement
X
मुंबई में तैनात कस्टम अधीक्षक को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा (Photo: PTI)
मुंबई में तैनात कस्टम अधीक्षक को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा (Photo: PTI)

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक रिश्वतखोर अफसर को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है. मुंबई के सहार में स्थित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में तैनात कस्टम विभाग के अधीक्षक को 10.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. 

आरोप है कि अधीक्षक ने एक कस्टम हाउस एजेंट (CHA) फर्म से आयातित सामानों की क्लीयरेंस के बदले दस लाख रुपये की डिमांड की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रति किलोग्राम दस रुपये के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई. कई बार पैसे देने से मना करने के बावजूद अधीक्षक की ओर से उसे धमाकाया गया और रिश्वत की मांग की गई. 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि बार-बार रिश्वत देने से मना करने की वजह से उसके माल को जानबूझकर क्लीयरेंस से रोका गया. 

सीबीआई ने रिश्वत की पुष्टि कैसे की?

सीबीआई ने रिश्वत की पुष्टि के लिए 25 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जांच की, रिकॉर्ड की गई बातचीत और अन्य सबूतों के आधार पर रिश्वतखोर अफ़सर को दबोचा गया. 

यह भी पढ़ें: मुंबई के IIT बॉम्बे में पढ़ाई कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

Advertisement

जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले से क्लीयर किए गए सामान के लिए 6 लाख (जिसमें से 5.80 लाख वरिष्ठ अधिकारियों के लिए और 20,000 खुद के लिए) मांगे थे. इसके अलावा एक मौजूदा कंसाइनमेंट की क्लीयरेंस के लिए 10 लाख और भविष्य के कंसाइनमेंट की आसान क्लीयरेंस के लिए 10 प्रति किलो रिश्वत की मांग की गई थी.

सीबीआई ने फिर शनिवार (2 अगस्त) को छाल बिंछाया और 1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 6 अगस्त 2025 तक पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement