देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर लगातार प्रदूषण की मार पड़ रही है. मुंबई पर प्रदूषण का प्रकोप ऐसा है कि अब मुंबई में लोगों के लिए साफ़ हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. आर्थिक राजधानी में एयर क्वालिटी लगातार ख़राब होती जा रही है. आज भी मुंबई में एयर क्वालिटी का आंकड़ा 200 के पार है जो कि बहुत ख़राब श्रेणी में आता है. वहीं, आज प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 की सघनता क्रमश: 200 और 138 है जो यह बताता है कि मुंबई में प्रदूषण बेहद अधिक है.
मुंबई में प्रदूषण की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी काफ़ी असर हो रहा है. लगातार लोगों को खांसी और वायरल इन्फेक्शन की शिकायत देखी जा रही है. वहीं मुंबई में प्रदूषण से वातारण पर काफ़ी असर हुआ है और दिन प्रतिदिन एयर क्वालिटी इंडेक्स और भी ख़राब होता जा रहा है. मुंबई में हालात कुछ यूं है कि मुंबई की हवा अब राजधानी दिल्ली से भी ख़राब हो गई है.
मुंबई के अलग-अलग इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स
कोलबा :142 AQI
मजगांव :273 AQI
वरली : 112 AQI
सायन : 186 AQI
थाने : 191 AQI
नवी मुंबई : 316 AQI
हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और उपनगरों में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा यह अनुमान भी लगाया गया है कि मुंबई में गर्मी भी इस हफ़्ते बढ़ सकती है और तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.