महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 17 साल की लड़की ने आदिवासी विद्यालय (residential school for tribal children) में आत्मदाह कर लिया. लड़की आवासीय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी. उसने ये खौफनाक कदम किस कारण से उठाया, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले का पता लगा रही है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना पालघर जिले की है. पुलिस ने बताया कि यहां आदिवासी बाहुल्य जौहर तालुका में मंगलवार को 17 साल की छात्रा आवासीय स्कूल में थी. वह 11वीं क्लास में पढ़ती थी. पुलिस का कहना है कि दोपहर के समय वह देहरे स्थित ‘आश्रम स्कूल’ (आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय) की तीसरी मंजिल की छत पर गई.
यह भी पढ़ें: SP ऑफिस में महिला ने बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, पड़ोसी से है नाली का विवाद
छत पर जाने के बाद छात्रा ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली. छात्रा ने जैसे ही आग लगाई तो चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की जब नजर गई तो तुरंत मौके पर पहुंचे. जब तक आग को बुझाया गया, तब तक छात्रा काफी जल चुकी थी.
छात्रा ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस कर रही छानबीन
घटना के बारे में जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटनाक्रम की तफ्तीश शुरू कर दी है. छात्रा ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, अभी तक इस बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)