पुणे में दिवंगत समाजसेविका सिंधुताई सपकाल के नाम पर बड़ा ठगी का मामला सामने आया है. इस फर्जीवाड़े में कुछ लोग खुद को उनके आश्रम से जुड़ा बताकर शादी कराने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे.
ठगों ने कई परिवारों को फोन कर कहा कि पुणे स्थित सिंधुताई सपकाल आश्रम में शादी के लिए लड़कियां उपलब्ध हैं. इसके बदले उनसे 15 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट कराने को कहा गया. यह भुगतान PhonePe और Google Pay जैसे माध्यमों से कराया गया.
शादी कराने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे
मामला तब उजागर हुआ जब ममता सिंधुताई सपकाल को एक व्यक्ति ने फर्जी मैट्रिमोनियल विज्ञापन की जानकारी दी. उन्होंने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो उनसे गेट पास के नाम पर पैसा मांगा गया और कुछ लड़कियों की फोटो भी भेजी गईं.
ममता सपकाल ने बताया कि इन लड़कियों का आश्रम से कोई संबंध नहीं था और यह पूरा मामला फर्जीवाड़े का था. इसके बाद उन्होंने सासवड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 319(4), 318(4), और 356(2) के तहत तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
पुणे एसपी संदीप गिल ने बताया कि यह मामला एक बड़े रैकेट से जुड़ा हो सकता है. राज्यभर में ऐसे और लोगों के ठगे जाने की आशंका है. यह घटना दर्शाती है कि कैसे शादी को लेकर परेशान परिवार जल्दबाजी में ऐसे जालसाजों का शिकार हो रहे हैं.