scorecardresearch
 

मुंबई: बोरीवली में पार्किंग लिफ्ट में बड़ा हादसा, एक की मौत

मुंबई के बोरीवली पश्चिम में एक रिहायशी इमारत की पार्किंग लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा शनिवार सुबह हुआ जब लिफ्ट सात मीटर गहरे गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने रखरखाव में लापरवाही का आरोप लगाया है. बीएमसी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल को सील कर दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई के बोरीवली पश्चिम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. यह दुर्घटना एक 21-मंजिला रिहायशी इमारत 'प्रथमेश बिल्डिंग' में हुई, जब कार पार्किंग लिफ्ट अचानक 7 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 11 बजे लिंक रोड स्थित प्रथमेश बिल्डिंग में हुआ. मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि दुर्घटना के समय दो व्यक्ति लिफ्ट में फंसे हुए थे. ब्रिहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही लिफ्ट नीचे गिरी, उसमें मौजूद दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

दमकल कर्मियों ने तत्परता से राहत और बचाव कार्य शुरू किया और दोनों घायलों को निकालकर नजदीकी शताब्दी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 30 साल के शुभम मधमलाल धुरी को अस्पताल लाए जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं, 45 साल के सुंजीत यादव को सिर में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में रोष और भय का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग लिफ्ट कई दिनों से खराब स्थिति में थी और इसकी मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था.

Advertisement

BMC और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घटनास्थल को सील कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम यह पता लगाने में जुटी है कि लिफ्ट गिरने का असली कारण क्या था . तकनीकी खराबी, रखरखाव की कमी, या लापरवाही.

स्थानीय नागरिकों और सोसाइटी के सदस्यों ने प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते लिफ्ट की जांच और मरम्मत की गई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement