महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पड़ोस में रहने वाली 25 साल की एक महिला को कथित तौर पर जान ले मारने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार महिला ने जोर जबरदस्ती का विरोध किया था जिसके बाद शख्स हमलावर हो गया.
घटना सोमवार को उल्हासनगर इलाके में हुई जब 30 साल के आरोपी ने महिला को किसी बहाने से अपने घर बुलाया. आरोप है कि इसके बाद उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और महिला की ओर बढ़ने लगा. विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, शख्स ने महिला को शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. अधिकारी ने बताया कि महिला ने उससे कहा कि वह उसे पसंद नहीं करती, जिसके बाद गुस्से में आकर उस व्यक्ति ने कथित तौर पर रस्सी से उसका गला घोंटने की कोशिश की.
उन्होंने बताया कि जैसे ही पीड़िता बेहोश हो गई, आदमी ने उसे घर में बंद कर दिया और भाग गया. महिला को बाद में होश आया और उसने शोर मचाया, जिसके बाद कुछ पड़ोसियों ने पहुंचकर उसे बचाया. अधिकारी ने कहा कि उसकी शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और 127 (2) (गलत तरीके से कारावास) के तहत मामला दर्ज किया.