महाराष्ट्र में जारी मूसलाधार बारिश के बीच मुंबई से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 6 महीने की बच्ची नाले में गिर गई. दरअसल, घटना उस वक्त हुई जब भारी बारिश के चलते अम्बरनाथ लोकल ट्रेन सेवा ठप्प पड़ गई. भारी बारिश के कारण अंबरनाथ लोकल को ठाकुर्ली और कल्याण स्टेशन के बीच रोका गया था. इसके बाद, ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल ही वहां से जाने लगे. उसी वक्त एक महिला अपनी 6 महीने की बच्ची को लेकर अपने ससुर के साथ ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे जाने लगी. इस बीच बच्ची को ससुर को थमाते वक्त, हाथ से फिसल कर पास बह रहे नाले में जा गिरी.
बच्ची मां के हाथ में थी. उसे ससुर को थमाते वक्त वह गोद से फिसलकर नाले में जा गिरी. जैसे ही वहां मौजूदा लोगों को घटना का पता चला, उसे ढूंढने की कवायद शुरू हो गई. हालांकि, अभी तक बच्ची के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, बच्ची को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. रेलवे पुलिस ने नगर पालिका के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि बच्ची जिस नाले में गिरी है उसमें पानी का बहाव बहुत तेज है. वहीं, आप देख सकते हैं कि कैसे ट्रेन से उतरने वाले यात्री भी बच्ची को खोज रहे हैं. नीचे देखें वीडियो
इस पूरी घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. बहुत जरूरी होने पर ही घर के बाहर निकलें. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते किसी भी अप्रीय घटना को रोकने के लिअ सभी बचाव दल अलर्ट पर हैं.