महाराष्ट्र के ठाणे में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बैंक कैशियर की आंखों के सामने 24 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपी युवक बैंक में 100 और 200 रुपए के नोट लेकर पहुंचा और 500 रुपए के नोटों से एक्सचेंज करने की मांग की थी. बताते हैं कि जब कैशियर बंडल से रुपए देने लगा तो युवक ने कहा कि आप परेशान मत हो. मैं खुद रुपए निकाल लूंगा. जैसे ही कैशियर ने बंडल थमाया, आरोपी कुछ ही सेकेंड में मौका देखकर बंडल समेत फरार हो गया.
मामला कासरवडावली थाने का है. घटना 14 अगस्त की है. पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक सहकारी बैंक में आया और कैशियर से कहा कि उसे 100 और 200 रुपए के नोट एक्सचेंज करवाना है. उसने कैशियर को नोट भी दिखाए. चूंकि, कैशियर के पास 500 रुपए के नोट रखे थे. इसलिए उन्होंने 48 नोटों का बंडल निकाला और पैसे देने लगे. यह देख आरोपी ने कैशियर से कहा कि वो अपनी पसंद के 500 रुपये के नोट चुनकर निकाल लेगा.
महाराष्ट्र: ठाणे के अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत, CM शिंदे ने दिए जांच के आदेश
500 रुपए के 48 नोट लेकर भाग गया शातिर
कैशियर का आरोप है कि उसने आरोपी को 96 नोटों का बंडल दिया था. इस बंडल में कुल 48,000 रुपये रखे थे. कुछ सेकेंड में कैशियर ने पलटकर देखा तो आरोपी 500 रुपये के 48 नोट लेकर फरार हो चुका था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा: गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 लोगों की मौत, 6 अभी भी दबे
पुलिस बोली- आरोपी की तलाश कर रहे हैं
पुलिस का कहना था कि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसकी उम्र करीब 30 साल के बीच है. आरोपी ने कैशियर को 24 हजार रुपए का चूना लगाया है. बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.