scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अजित पवार की अगुवाई में बनाई गई सब-कमेटी, विधायक फंड्स की करेंगे देखरेख

उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में समिति में वित्त और योजना विभाग के साथ-साथ उद्योग, राजस्व, ग्राम विकास और जल आपूर्ति, स्कूल शिक्षा, और खेल और युवा कल्याण मंत्रालयों के मंत्री भी शामिल हैं. इन मंत्रियों का काम आपसी तालमेल के साथ एमएलए फंड्स के सही वितरण और प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा.

Advertisement
X
अजित पवार (फाइल फोटो)
अजित पवार (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र सरकार ने एमएलए डेवलपमेंट फंड्स के आवंटन में पारदर्शिता बढ़ाने और चिंताओं को दूर करने के लिए उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में छह सदस्यीय सब-कमेटी का गठन किया है. यह फैसला महायुति गठबंधन में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए लिया गया है.

सरकार के इस कदम का मकसद सभी विधायकों के क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा और समर्थन करना है. इस कार्यक्रम को अधिक प्रभावी और जिम्मेदार बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. ये कमेटी प्रोजेक्ट्स के दायरे का विस्तार, योजना में सुधार और उसके इम्प्लीमेंटेशन प्रोसेस को बेहतर बनाने के तरीकों का अध्ययन करेगी.

यह भी पढ़ें: पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र में बना 'टूरिज्म सुरक्षा बल', फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला

कमेटी उन फंड्स के वितरण को भी बेहतर तरीके से प्रबंधित करने की कोशिश करेगी, जो कि गठबंधन सरकार के भीतर एक विवादित मुद्दा रहा है.

सब-कमेटी की अध्यक्षता:

- उपमुख्यमंत्री/मंत्री (वित्त और योजना) - अजित पवार

सब-कमेटी का सदस्य:

- मंत्री (उद्योग)
- मंत्री (राजस्व)
- मंत्री (ग्राम विकास और जल आपूर्ति)
- मंत्री (स्कूल शिक्षा विभाग)
- मंत्री (खेल और युवा कल्याण)

Advertisement

यह भी पढ़ें: 50 लाख रुपये, शिक्षा और नौकरी... महाराष्ट्र सरकार करेगी पहलगाम पीड़ितों के परिवारों की मदद

विधायकों के क्षेत्रों में होंगे विकास के काम

यह कार्यक्रम विधायकों को अपने क्षेत्रों में सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक स्थलों जैसे पार्क वगैरह से संबंधित परियोजनाओं की सिफारिश करने का अधिकार देता है. हालांकि, अजित पवार को इस सब-कमेटी का नेतृत्व सौंपने का फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की हालिया निर्देशों के तहत आया है, जिसमें वित्त और योजना विभाग की फाइलों से पहले उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गुजरने का आदेश दिया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement