महाराष्ट्र में निकाय चुनाव का मतदान चल रहा है. (File Photo) Maharashtra Nikay Chunav 2025 Live: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के तहत शनिवार सुबह 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए मतदान शुरू हो गया. इसके अलावा इन स्थानीय निकायों में सदस्यों के 143 रिक्त पदों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चलेगा.
चुनाव आयोग ने बताया कि सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों की मतगणना 21 दिसंबर को की जाएगी. जिन निकायों में 2 दिसंबर को मतदान हुआ था, उनकी गिनती भी इसी दिन होगी. मतगणना सुबह 10 बजे से संबंधित केंद्रों पर शुरू होगी.
महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर सत्तारूढ़ गठबंधन के दल आपस में ही चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं. चुनावी मुकाबला कई स्तरों पर हो गया है, जहां एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति और विपक्षी महा विकास आघाड़ी के बीच सीधी टक्कर है, वहीं गठबंधनों के भीतर भी दोस्ताना मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.
कई स्थानों पर नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. राज्य के सभी संबंधित केंद्रों पर मतगणना 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने बयान जारी कर बताया कि सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों की मतगणना 21 दिसंबर को की जाएगी. इसमें वे निकाय भी शामिल हैं जिनमें 2 दिसंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोट डाले गए थे.
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए मतदान शुरू हुआ. इसके साथ ही इन स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों के लिए भी वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ और शाम 5.30 बजे तक चलेगा.