देश में पिछले कुछ सालों में महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं शुरू की गई हैं. इस साल देश को जो बजट दिया गया था, उस में भी महिलाओं के लिए बड़ी योजनाएं दी गई थीं. वहीं, देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक महाराष्ट्र में भी कुछ दिन पहले बजट की घोषणा की गई जिसमें महिला सम्मान योजना के तहत 17 मार्च यानी आज से पूरे महाराष्ट्र में बस में यात्रा कर रही महिलाओं को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
आज से राज्यभर की सभी महिला यात्रियों को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी एलएस (लो सर्फेस) बसों के टिकट मूल्य में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. मुंबई समेत महाराष्ट्र में बस सेवा बेहद ही महत्वपूर्ण किरदार निभाती है. प्रति दिन हज़ारों लोग बस के द्वारा अपने -अपने स्थानों तक यात्रा करते हैं. ऐसे में इन यात्रियों में महिलाओं कि संख्या भी काफी अधिक होती है. वहीं, महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा जिससे महिला यात्रियों की तादाद में भी काफी इजाफा होगा.
यह महत्वपूर्ण घोषणा इस साल के बजट के समय की गई थी, जहां पर इस योजना का उद्दश्य महिलाओं की गतिशीलता को बढ़ावा देना है और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. साथ ही इस योजना से महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को काफी फायदा होगा जो प्रति दिन अपने काम के लिए ग्रामीण इलाकों से शहर की तरफ़ अपने काम के लिए आती हैं. नीचे आप बसों का किराया देख सकते हैं.
मुंबई से नासिक
मुंबई से नासिक का किराया डिस्काउंट के बिना (नॉन एसी बस -400)
मुंबई से नासिक का किराया डिस्काउंट के साथ (नॉन एसी बस -400)
मुंबई से नासिक का किराया डिस्काउंट के बिना (एसी बस -550)
मुंबई से नासिक का किराया डिस्काउंट के साथ (एसी बस -275)
मुंबई से पुणे
मुंबई से पुणे का किराया डिस्काउंट के बिना नॉन एसी बस -250
मुंबई से पुणे का किराया डिस्काउंट के साथ नॉन एसी बस -125
मुंबई से पुणे का किराया डिस्काउंट के बिना एसी बस - 500
मुंबई से नासिक का किराया डिस्काउंट के साथ एसी बस -250
मुंबई से सोलापुर
मुंबई से सोलापुर का किराया डिस्काउंट के बिना नॉन एसी बस -600
मुंबई से सोलापुर का किराया डिस्काउंट के साथ नॉन एसी बस -300
मुंबई से सोलापुर का किराया डिस्काउंट के बिना एसी बस - 800
मुंबई से सोलापुर का किराया डिस्काउंट के साथ एसी बस -400