scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: जेल में बंद अनिल देशमुख-नवाब मलिक की SC से गुजारिश- फ्लोर टेस्ट में डालने दें वोट

एनसीपी पार्टी के विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दोनों ने गुजारिश की है कि उनको महाराष्ट्र के फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने दिया जाए.

Advertisement
X
अनिल देशमुख और नवाब मलिक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी
अनिल देशमुख और नवाब मलिक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवाब मलिक और अनिल देशमुख पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं
  • राज्यसभा चुनाव और MLC चुनाव में भी दोनों वोट नहीं डाल पाये थे

महाराष्ट्र में कल यानी 30 जून को फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं अभी इसपर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच जेल में बंद एनसीपी के दो नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की है कि कल अगर महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होता है तो उनको भी वोट करने दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट इस अर्जी पर आज ही शाम 5.30 पर सुनवाई करेगा.

एनसीपी विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. इस वजह से दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अगर विधानसभा में बहुमत परीक्षण होता है तो उन्हें भी वोट डालने का अधिकार दिया जाए.

राज्यसभा चुनाव, MLC चुनाव में नहीं डाल पाये थे वोट

बता दें कि इससे पहले दोनों को राज्यसभा चुनाव और फिर विधान परिषद के लिए एमएलसी के चुनाव में वोट देने का अवसर नहीं मिला था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पौने चार बजे यानी 3.45 बजे तक चलती रही. फिर जेल से उनके आने तक का भी समय नहीं बचा था. लिहाजा कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

यह भी पढ़ें - फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस, सुप्रीम कोर्ट पर नजर... महाराष्ट्र की सियासी फाइट में अब आगे क्या?

Advertisement

अब ताजा अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट शाम 5.30 बजे सुनवाई करेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट शिवसेना की अर्जी पर सुनवाई करेगा. इसमें उन्होंने फ्लोर टेस्ट को रोकने की मांग की है. इसपर शाम पांच बजे सुनवाई होनी है. ये अर्जी शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने दायर की थी.

बता दें कि आज सुबह ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार को कल फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने को कहा था. इसके खिलाप ही शिवसेना सुप्रीम कोर्ट गई थी. शिवसेना ने कहा था कि अभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले प्रस्ताव पर फैसला बाकी है.

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले तक महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की तैयारी जारी है. विधानमंडल के सेक्रेटरी ने सभी विधायकों को कल फ्लोर टेस्ट के लिए सदन में उपस्थित रहने कहा है.

 

Advertisement
Advertisement