महाराष्ट्र में बुधवार को लाउडस्पीकर को लेकर घमासान तेज हो गया है. राज ठाकरे की धमकी पर 'अमल' करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने नवी मुंबई में मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद अलग-अलग जगहों से कुछ नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई है.
-- महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के 250 कार्यकर्ता अबतक हिरासत में लिये जा चुके हैं. ये सभी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चला रहे थे.
-- पुणे की पुलिस ने MNS के सचिव अजय शिंदे को अन्य छह लोगों के साथ हिरासत में लिया. उन्होंने खलकर हनुमान मंदिर में महा आरती की थी. पुलिस ने बताया है कि निवारक कार्रवाई करते हुए उनको हिरासत में लिया गया है.
Maharashtra: Police detains Maharashtra Navnirman Sena Secretary Ajay Shinde along with six others after they perform Maha Aarti in Khalkar Hanuman Mandir in Pune pic.twitter.com/ydWGER2p4R
— ANI (@ANI) May 4, 2022
राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने मुंबई और इससे आसपास के इलाकों में कई जगहों पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया. नेरुल में मनसे के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इतना ही नहीं यहां लाउड स्पीकर लगाकर जय श्री राम के नारे भी लगाए गए.
उधर, मुम्बई से सटे चारकोप में मनसे के कार्यकर्ताओं ने अजान के समय हनुमान चालीसा का पाठ किया. मनसे ने इसका वीडियो भी जारी किया है.
दरअसल, राज ठाकरे ने उद्धव सरकार को 4 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था कि मनसे के कार्यकर्ता उन सभी स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा, जहां लाउडस्पीकर से अजान की जाती है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा है, ना कि धार्मिक. उन्होंने कहा कि हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं. हम कोई दंगा नहीं चाहते, लेकिन अगर लाउडस्पीकर की बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम भी इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे.
पुलिस ने चारकोप के वीडियो पर सवाल उठाए
मनसे की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है उसमें देखा जा सकता है कि काफी दूर मस्जिद में अजान हो रही है और किसी इमारत की छत पर से हनुमान चालीसा बजाते हुए वीडियो बनाया गया है, साथ ही मनसे के झंडे को भी दिखाया जा रहा है.
हालांकि जोन 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर के मुताबिक, हर मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनका दावा है कि किसी भी मस्जिद में लाउड स्पीकर से अजान नही हुई है, ये वीडियो कब का है इसकी जांच की जाएगी, हो सकता है ये वीडियो पुराना हो.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
राज ठाकरे के अल्टीमेटम को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं राज ठाकरे के आवास के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.
राज ठाकरे ने पहले 3 मई का अल्टीमेटम दिया था
राज ठाकरे ने इससे पहले उद्धव सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था. हालांकि, 1 मई को औरंगाबाद में रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई को ईद है. ऐसे में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इस दिन मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि वे इस अभियान को 4 मई से शुरू करेंगे.
(इनपुट- एजाज खान)