scorecardresearch
 

दाऊद की D-कंपनी की जगह लेगा लॉरेंस बिश्नोई? मूसेवाला से बाबा सिद्दीकी मर्डर तक ऐसे किया खौफ कायम

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में आ गया है. इस वक्त गुजरात के साबरमती जेल में है. मुंबई में 12 अक्टूबर को हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी उसने खुद ली है.

Advertisement
X
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है

एक वक्त था जब मुंबई दाऊद की एक आवाज से सहम जाती थी. दाऊद जो चाहता था वो करा लेता था. लेकिन ये वक्त अब खत्म हो चुका है और दाऊद मुंबई से भागकर पाकिस्तान में जाकर बैठा है. वहां, उसका एक तरह से प्रमोशन हो गया और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में उसके कनेक्शन सामने आते रहते हैं. दाऊद के मुंबई जाने से मायानगरी ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब यहां पर एक नए गैंग की एंट्री होती दिख रही है. 

यह भी पढ़ें: बंबीहा-कौशल गैंग, लकी पटियाल, नीरज बवाना... ये गैंगस्टर हैं लॉरेंस विश्नोई के जानी दुश्मन

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद कहा जा रहा है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई दाऊद की जगह लेने जा रहा है. इस बारे में बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एस बालाकृष्णन बताते हैं कि बिश्नोई तो अभी बच्चा है. अचानक से उसका नाम हत्या और उगाही जैसे मामलों में आने लगा है. लेकिन जिस तेजी से बिश्नोई काम कर रहा है. उससे खतरा बढ़ गया है कहीं, बिश्नोई मुंबई में दाऊद की जगह न ले ले. 

इन वजहों से बिश्नोई की मुंबई पर कब्जे की बढ़ रही आशंका

वरिष्ठ पत्रकार एस बालाकृष्णन बताते हैं कि बिश्नोई के मुंबई पर कब्जा करने की आशंका इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में उसने जिस तरह से एक के बाद एक आपराधों को अंजाम दिया है. बिश्नोई सबसे पहले सिंगर सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस के बाद सुर्खियों में आया था. इसके बाद करणी सेना के अध्यक्ष के मर्डर में भी बिश्नोई का नाम सामने आया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'गुजरात की जेल में पूरे देश में गैंग चला रहा लॉरेंस व‍िश्नाई', संजय सिंह ने BJP पर साधा न‍िशाना

इसके अलावा फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और घर के बाहर फायरिंग में भी बिश्नोई का नाम सामने आ चुका है. वहीं, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद उसकी अलग तरह की छवि बन चुकी है. बिश्नोई खुलेआम बोल रहा है कि सलमान खान या उनसे जुड़े जीतने लोग हैं, सबको बुरे अंजाम भुगतने होंगे. आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement