महाराष्ट्र के जालना शहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां यमुना रेसिडेंसी इलाके में एक शख्स को इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने वालों से सवाल पूछा था.
घटना के अनुसार, युवती के पिता ने दो युवकों से पूछा कि वो उनकी बेटी से छेड़छाड़ क्यों कर रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी.
लड़की के पिता को बदमाशों ने पीटा
इस हमले में युवती और उसके पिता दोनों घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. चंदनझिरा पुलिस थाने में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस निरीक्षक बालासाहेब पवार के अनुसार, दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की गहन जांच चल रही है. इस घटना ने पूरे जालना शहर में सनसनी फैला दी है. लोगों में आरोपियों को लेकर नाराजगी है और कड़ी सजा की मांग की जा रही है.