scorecardresearch
 

Mumbai Weather: मुंबई में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, सुबह-सुबह सड़कें बनीं दरिया, देखें Video

Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. आज सुबह मुंबई और आस-पास के इलाकों में भी तेज बारिश हुई. सड़कों पर दरियां की तरह पानी बहता दिखाई दिया. आइए जानते हैं मुंबई का मौसम.

Advertisement
X
IMD Rainfall Alert (Representational Image)
IMD Rainfall Alert (Representational Image)

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि, कई राज्यों में लगातार बारिश से हालात खराब भी हुए हैं. मुंबई में आज (मंगलवार), 21 मार्च को सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मुंबई के साथ ही, ठाणे, रायगढ़, नवी मुंबई में भी मध्यम बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ही गरज के साथ बेमौसम बारिश होने की संभावना जताई थी.

मौसम विभाग की मानें तो मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आया है. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण नमी और आर्द्रता बढ़ेगी. हालांकि, आज सुबह हुई बारिश की वजह से कहीं भी जलजमाव की खबरें सामने नहीं आई हैं. जबकि सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहता दिखाई दिया. मौसम विभाग की मानें तो आज से उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में गरज और बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. 

महाराष्ट्र के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र के अहेरी में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. अहेरी में 25 मार्च तक बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

Advertisement

मुंबई की बात करें तो हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. आज तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आने वाले दिनों में मुंबई का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा. 

देश के अन्य हिस्सों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ भारी बौछारें देखने को मिल सकती हैं. वहीं, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी हिमालय और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव है. 


 

Advertisement
Advertisement