scorecardresearch
 

'माफी नहीं मांगी तो अपने स्टाइल में समझाएंगे', कुणाल कामरा पर बोले महाराष्ट्र के मंत्री

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है. हमें कॉमेडी से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन लोगों को अपने दायरे में रहना चाहिए. सीमा लांघकर कोई काम नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
कुणाल कामरा के गाने पर विवाद.
कुणाल कामरा के गाने पर विवाद.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है. शिवसेना के कई नेता कुणाल कामरा को लेकर चेतावनी जारी कर चुके हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'अगर वो माफी नहीं मांगेगा तो हम अपने स्टाइल में समझाएंगे. शिवसेना उसको नहीं छोड़ेगी. शिवसेना अपना रूप बताएगी. आखिर वो कब तक छिपेगा. कभी न कभी तो बाहर आएगा ना.'

वहीं, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है. हमें कॉमेडी से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन लोगों को अपने दायरे में रहना चाहिए. सीमा लांघकर कोई काम नहीं करना चाहिए. बता दें कि इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा से माफी की मांग की थी और कहा था कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा की थाने में होगी पेशी, शिंदे पर विवादित टिप्पणी पर खार पुलिस ने भेजा नोटिस

कुणाल ने माफी मांगने से किया इनकार

कामरा ने एक्स पर लिखा, "मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा... मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं अपने बिस्तर में छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतज़ार नहीं करूंगा." उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कॉमेडी पर कोहराम! कुणाल कामरा के गाने पर महाराष्ट्र में सियासी संग्राम... FIR के बाद अब कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी सरकार

बता दें कि 36 वर्षीय कॉमेडियन ने एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने के बोल को संशोधित करके अपने शो में शिंदे के सियासी करियर पर कटाक्ष किया था. इसके बाद महाराष्ट्र में एक बवाल मच गया. इसके बाद शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी और कुणाल कामरा को पीटने की धमकी भी दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement