scorecardresearch
 

कुणाल कामरा की पोस्ट पर BookMyShow की सफाई, कहा- फैक्टस को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने BookMyShow को एक ओपन लेटर लिखकर अनुरोध किया कि वे उन्हें अपनी वेबसाइट से न हटाएं या उनके शो के दर्शकों की संपर्क जानकारी सौंप दें. BookMyShow ने अपने बयान में कहा कि उनकी भूमिका को गलत पेश किया गया है और वे एक टिकट बिक्री मंच के रूप में नियमों का पालन करते हैं.

Advertisement
X
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा

BookMyShow ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के ओपन लेटर का जवाब दिया है, जिसमें ऑनलाइन टिकटिंग मंच से अनुरोध किया गया था कि उन्हें मंच से हटाया नहीं जाए या फिर सालों से किए गए उनके शो के माध्यम से प्राप्त दर्शकों की जानकारी उन्हें सौंप दें. BookMyShow ने कामरा के पत्र को लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि तथ्य को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. 

Advertisement

BookMyShow ने क्या दी सफाई?

BookMyShow ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कुणाल कामरा के ओपन लेटरका जवाब दिया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए BookMyShow ने लिखा, 'हर शो की सामग्री की कलाकार या आयोजक की जिम्मेदारी होती है. यह हमारे  विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती. BookMyShow टिकट बिक्री का माध्यम है. हम किसी को कलाकार को उनके शो को किसी वेबसाइट पर बेचने से रोक नहीं सकते. हमारे रोल को गलत रूप से पेश किया गया. शो को लिस्ट या डिलीस्ट करना वेन्यू या आयोजक निर्णय होता है, हमारा नहीं'.

कुणाल कामरा ने BookMyShow से क्या अपील की थी?

कुणाल कामरा ने सोमवार को एक ओपन पत्र लिखकर BookMyShow से अपील की थी कि उन्हें मंच से हटाया नहीं जाए या  फिर वर्षों से उनके शो के माध्यम से इकट्ठा हुए दर्शकों की डिटेल्स उन्हें सौंप दें.

Advertisement

कुणाल कामरा का यह पत्र तब सामने आया जब एक दिन पहले ही शिवसेना ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ 'देशद्रोही' टिप्पणी के विवाद के बीच उन्हें अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है. 

राजनीतिक बैकग्राउंड और हाईकोर्ट याचिका

कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान कथित तौर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग गाया था. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. कामरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल और होटल में तोड़फोड़ की थी.  वहीं, मद्रास हाईकोर्ट से मुंबई पुलिस की दर्ज एफआईआर में कामरा को बड़ी राहत मिली है. मद्रास हाईकोर्ट ने कामरा की अंतरिम सुरक्षा 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement