महाराष्ट्र सचिवालय (मंत्रालय) में मंगलवार दोपहर हड़कंप मच गया. यहां एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए इमारत के पहली मंजिल के सेफ्टी नेट (सुरक्षा जाल) पर कूद गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति किसी मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था. पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, करीब शाम 4 बजे मंत्रालय की मुख्य इमारत में अचानक अफरातफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने ऊपरी मंजिल से छलांग लगाते हुए सुरक्षा जाल पर छलांग लगा दी. मंत्रालय परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस उसे मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन लेकर गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मुंबई: डोंबिवली की 65 इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, शिवसेना (ठाकरे) गुट ने की मनपा आयुक्त से मुलाकात
सुरक्षा के लिए लगाए गए थे जाल
गौरतलब है कि मंत्रालय की इस बहुमंजिला इमारत में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इमारत की मुख्य मंजिलों पर सुरक्षा जाल लगाए गए थे, ताकि कोई भी व्यक्ति आत्महत्या करने या प्रदर्शन करने के लिए ऊपरी मंजिल से न कूद सके. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि व्यक्ति कौन है, वह किस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहा था और कैसे वह मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था को पार कर वहां पहुंचा.
इस घटना से एक बार फिर मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस ने कहा है कि पूरी घटना की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा.