scorecardresearch
 

नागपुर में 74 वर्षीय बुजुर्ग की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, कार्डियक अरेस्ट की आशंका

नागपुर के अत्रे लेआउट निवासी 74 वर्षीय जयंत नारायण कवरे की रविवार सुबह NIT स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. तैराकी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वे पानी में डूब गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस को कार्डियक अरेस्ट की आशंका है और आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

नागपुर शहर के अत्रे लेआउट निवासी 74 वर्षीय जयंत नारायण कवरे की रविवार सुबह स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. यह दुखद घटना उस समय हुई जब वे रोजाना की तरह अपनी नियमित तैराकी के लिए नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (NIT) द्वारा संचालित स्विमिंग पूल, नॉर्थ अंबाझरी रोड पर पहुंचे थे.

बजाज नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि जयंत कवरे सुबह करीब 9:45 बजे पूल पहुंचे थे. तैराकी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह पानी में डूब गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाला और पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: टूरिस्ट वीजा, विदेशी लड़कियां और होटल का सीक्रेट रूम, नागपुर में ऐसे चल रहा था जिस्मफरोशी का इंटरनेशनल रैकेट

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि कवरे को तैराकी के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई. बजाज नगर पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मृत्यु (Accidental Death) का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता चल सकेगा.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया, यह इस स्विमिंग पूल में पिछले एक वर्ष के अंदर ऐसा दूसरा मामला है, जिससे लोगों में चिंता और भय का माहौल बन गया है. वहीं, पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि पूल में सुरक्षा व्यवस्था, प्रशिक्षकों की उपलब्धता और तत्काल चिकित्सा सहायता की व्यवस्था पर्याप्त थी या नहीं. बुजुर्गों और नियमित तैराकों की सुरक्षा के लिहाज से अब नगर निगम और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement