महाराष्ट्र के नागपुर में शहर के बीचोंबीच चल रहे एक इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. यह रैकेट शहर के प्रसिद्ध पैराडाइस होटल में चल रहा था, जिसे दिल्ली से संचालित किया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी में खुलासा हुआ कि लड़कियों को रूस, उज्बेकिस्तान और अन्य देशों से टूरिस्ट वीजा पर भारत बुलाया जाता था और उन्हें अलग-अलग राज्यों में भेजकर वेश्यावृत्ति कराई जाती थी.
नागपुर पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पैराडाइस होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. इसके बाद विभाग ने एक नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेजा. नकली ग्राहक ने पहले 2000 रुपये एडवांस दिए, फिर 5500 रुपये विदेशी लड़की को भेजे और होटल का बिल अलग से चुकाया गया.
इसके बाद उज्बेकिस्तान की 23 साल की युवती को रूम में भेजा गया. जैसे ही वह पहुंची, पुलिस ने छापेमारी की और होटल में सेक्स रैकेट चला रही रश्मि आनंद खत्री को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि इस रैकेट का सरगना दिल्ली निवासी कृष्ण कुमार उर्फ राधे देशराज है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है. वह इस समय फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
बताया जा रहा है कि जिस होटल में ये धंधा चल रहा था उसे ढाई लाख रुपये महीने पर किराए पर लिया गया था, और यहां आने वाले ग्राहकों को विदेशी महिलाओं की 'सेवा' ऑफर की जाती थी. इस धंधे में विदेशी महिलाएं भी शामिल थीं जिन्हें मजबूरी या लालच में फंसाया जाता था.