ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में सोमवार को बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हो गया. यह झगड़ा माला चढ़ाने को लेकर हुआ, जो बाद में मारपीट और पथराव तक पहुंच गया. इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए और कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
माला चढ़ाने को लेकर विवाद
यह घटना डोंबिवली के मशाल चौक पर हुई, जहां सुबह 1:45 बजे से ही लोग अंबेडकर जी की मूर्ति पर माला चढ़ाने के लिए जमा होने लगे थे. एक गुट चाहता था कि वह पहले माला चढ़ाए, लेकिन दूसरे गुट ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई. इस दौरान डंडों का इस्तेमाल हुआ और पत्थर भी फेंके गए.
पुलिस ने बताया कि झगड़े में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं और कुछ को चोटें आई हैं. फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई और तनाव न बढ़े. प्रशासन ने लोगों से आपसी भाईचारे की भावना के साथ अंबेडकर जयंती मनाने की अपील की है.