महाराष्ट्र में 5 विधान परिषद सीटों के लिए 30 जनवरी को चुनाव होना है. इस चुनाव के बाद वोटों की गिनती 2 फरवरी को होगी. इसके लिए नासिक स्नातक सीट (Nashik Graduates) से निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को समर्थन देने का ऐलान ठाकरे गुट ने कर दिया है.
बता दें कि आज मातोश्री पर उद्धव ठाकरे और शुभांगी पाटिल के बीच बैठक भी हुई. इस बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने नासिक शिवसेना यूनिट को शुभांगी पाटिल के समर्थन में प्रचार करने का आदेश दिया. उद्धव ठाकरे अब MVA के अन्य दलों से भी बातचीत कर इस सीट से शुभांगी पाटिल को समर्थन देने की अपील करेंगे.
कांग्रेस नेता ने नहीं भरा इस सीट से पर्चा
पहले यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई थी, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सुधीर तांबे ने पर्चा ही नहीं भरा. हालांकि डॉ. सुधीर तांबे के बेटे सत्यजीत तांबे ने बगावत कर इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है. सत्यजीत तांबे कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात के भांजे हैं और महाराष्ट्र युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.
MVA में आपसी विवाद
शिवसेना ठाकरे गुट और एनसीपी महाराष्ट्र दोनों ही दल कांग्रेस के नेताओं से नाराज हैं. माना जा रहा है कि बगावत करने वाले सुधीर तांबे और सत्यजीत तांबे पर कांग्रेस कार्रवाई कर सकती है.
ठाकरे गुट से समर्थन मिलने के बाद शुभांगी पाटिल ने कहा कि राजा का बेटा अब राजा नहीं बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि MVA नेता मिलकर तय करेंगे. सात ही शुभांगी पाटिल ने उद्धव ठाकरे का भी आभार जताया है.
विधान परिषद की इन 5 सीटों पर चुनाव
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक यानी कुल पांच सीटों पर चुनाव होना है. इनमें नासिक स्नातक सीट, अमरावती स्नातक सीट, औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट, कोंकण विभाग शिक्षक सीट और नागपुर शिक्षक सीट शामिल हैं. इन सीटों पर मौजूदा एमएलसी का कार्यकाल 7 फरवरी को खत्म होना है, इस वजह से 30 जनवरी को MLC चुनाव होने हैं. मतों की गिनती दो फरवरी को होगी.