महाराष्ट्र में एक बार फिर से दिशा सालियान के मौत का मामला सुर्खियों में आ गया है. शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने एक याचिका कोर्ट से ख़ारिज करने की मांग की है जो दिवंगत दिशा के पिता सतीश सालियान द्वारा दायर की गई थी. दिशा के पिता ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है कि आदित्य और कुछ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की जाए.
आदित्य ठाकरे ने क्या दलील दी?
आदित्य ठाकरे ने कोर्ट में दलील दी है कि दिशा सालियान के मौत के मामले की जांच के लिए पहले ही एक विशेष टीम (SIT) बन चुकी है और इसकी ईमानदारी से जांच की जा रही है. ऐसे में एफआईआर दर्ज करना सही नहीं है.
उन्होंने कहा, उनके ख़िलाफ़ इस केस में लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. उन्हें इस केस में बदनाम करने के लिए फंसाया जा रहा है.
आदित्य ने कहा कि इस केस की जांच पहले ही सीबीआई, महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस के द्वारा की गई है और कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: 'पिता करते थे पैसे की बर्बादी, इसलिए डिप्रेशन में थीं दिशा सालियान...', पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में खुलासा
उन्होंने कहा कि दिशा के पिता सतीश द्वारा लगाए आरोप विभिन्न विपक्षी नेताओं, राजनीतिक दलों और मीडिया के एक वर्ग द्वारा किए गए मीडिया ट्रायल द्वारा आधारित है.
आदित्य द्वारा याचिका में कहा गया कि सालियान के याचिका में उठाए गए तर्क केवल ज़ांच में हस्ताक्षेप करने का प्रयास है. कोई भी याचिकाकर्ता किसी भी मामले की ज़ांच करने के लिए हमारे देश की पेशेवर जांच एजेंसी को निर्देश देने का हकदार नहीं है.
बता दें कि अदालत ने अभी स्वीकार्य नहीं किया है कि वह हस्तक्षेप आवेदन पर सुनवाई करेगी या नहीं.
क्या है दिशा सालियान का मामला?
दिशा सालियान दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं. जिन्होंने 8 जून, 2020 को मलाड में स्थित एक 14वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर जान दे दी थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच शुरू की थी. दिशा के पिता ने तब पुलिस के जांच से संतुष्टि जताई थी. हालांकि, बाद में सवाल खड़ा करने लगे. अब उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर नए सिरे से जांच की मांग की है.