scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़नवीस मंत्रिपरिषद का विस्तार 5 दिसंबर को

पूर्व सहयोगी शिवसेना के साथ बीजेपी की दोस्ती अब एकदम पटरी पर आ गई है. महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस मंत्रिपरिषद का विस्तार पांच दिसंबर को होने जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में करीब 20 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. इनमें से आधे सदस्य शिवसेना के हो सकते हैं.

Advertisement
X
देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)
देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)

पूर्व सहयोगी शिवसेना के साथ बीजेपी की दोस्ती अब एकदम पटरी पर आ गई है. महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस मंत्रिपरिषद का विस्तार पांच दिसंबर को होने जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में करीब 20 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. इनमें से आधे सदस्य शिवसेना के हो सकते हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में समझौता

समारोह विधान भवन परिसर में सुबह दस बजे से आयोजित होगा. फड़नवीस ने मंगलवार को ही नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. समझा जाता है कि उन्हें मंत्रिपरिषद विस्तार में बीजेपी के संभावितों के लिए मंजूरी मिली है.

बीजेपी की तरफ से संभावितों में वरिष्ठ विधायकों गिरीश बापट (पुणे), गिरीश महाजन (जलगांव) और मराठवाड़ा के बबनराव लोनीकर तथा संभाजी पाटिल नीलांगेकर शामिल हैं. संजय कुटे, चैनसुख सांचेती (दोनों बुल्धाना), सीमा हीरे और देवयानी फरांडे (दोनों नासिक), जयकुमार रावल (धूले), गोवर्धन शर्मा (अकोला), मदन येरावर (यवतमाल) और राम शिंदे के नामों की भी चर्चा है. मुंबई से, मालाबार हिल्स के विधायक मंगल प्रभात लोधा और कोलाबा के विधायक राज पुरोहित तथा बांद्रा के विधायक आशीष शेलार को शामिल करने की अटकलें हैं.

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement