scorecardresearch
 

शपथ से पहले निमंत्रण पत्र में भी सस्पेंस... किसी में शिंदे का नाम नहीं तो किसी में सिर्फ फडणवीस का जिक्र

महाराष्ट्र में शपथग्रहण से पहले एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. शिवसेना ने जो आमंत्रण पत्र जारी किया है, उसमें सिर्फ मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे देवेंद्र फडणवीस का ही नाम है. अजित पवार की एनसीपी की तरफ से जारी किए गए आमंत्रण पत्र में देवेंद्र फडणवीस के अलावा अजित पवार का ही नाम है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से पहले जारी किया गया शिवसेना और एनसीपी का आमंत्रण पत्र.
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से पहले जारी किया गया शिवसेना और एनसीपी का आमंत्रण पत्र.

देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस कार्यक्रम में अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. लेकिन एकनाथ शिंदे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. अब तक सस्पेंस बरकरार है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या फिर नहीं.

इस बीच अब शपथग्रहण से पहले महाराष्ट्र में जारी किए गए पार्टियों के आमंत्रण पत्र ने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है. शिवसेना ने जो आमंत्रण पत्र जारी किया है, उसमें सिर्फ मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे देवेंद्र फडणवीस का ही नाम है. इस आमंत्रण पत्र में शिंदे के अलावा एनसीपी नेता अजित पवार का भी नाम नहीं है. 

NCP के आमंत्रण में भी नहीं शिंदे का नाम

अजित पवार की एनसीपी की तरफ से जारी किए गए आमंत्रण पत्र में देवेंद्र फडणवीस के अलावा अजित पवार का ही नाम है. इस आमंत्रण पत्र से एकनाथ शिंदे का नाम गायब है. ऐसे में सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है कि एकनाथ शिंदे आखिरकार क्या फैसला लेंगे.

अमेरिका

फडणवीस की आज होनी है ताजपोशी

बता दें कि महाराष्ट्र में नई NDA सरकार के शपथग्रहण की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं. देवेंद्र फडणवीस की आज सीएम के तौर पर ताजपोशी होनी है. इससे पहले फडणवीस सिद्धिविनायक और मुंबा देवी मंदिर के दर्शन करके भी आ चुके हैं. आज शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस मुंबई के आजाद मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

अमेरिका

किस पार्टी को मिल सकते हैं कितने मंत्रालय?

सूत्रों का कहना है कि अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे भी शपथ ले सकते हैं. बाद में तीनों पार्टियों के बीच मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा. बीजेपी को 21 से 22 विभाग मिलने की संभावना है. जबकि शिवसेना ने 16 सीटें मांगी हैं, लेकिन उसे 12 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अजित पवार को 9 से 10 विभाग मिलने की चर्चा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement