मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए कर्नाटक से एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह महिलाओं के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उन्हें बदनाम करने का घिनौना खेल खेल रहा था. आरोपी की पहचान शुभम कुमार मनोजप्रसाद सिंह (25) के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के संदूर इलाके में एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था.
दरअसल, मामले की जांच तब शुरू हुई जब इस साल जनवरी में एक छात्रा ने मुंबई के दहिसर थाने में शिकायत दी कि उसके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील मैसेज और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए गूगल से जानकारी प्राप्त की और आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, समुद्री लहरों और जलजमाव का खतरा, ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी
जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी ने 11 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे और 100 से अधिक महिलाओं के नाम पर ईमेल आईडी बनाई थी. पुलिस ने उसके मोबाइल से 13 हजार 500 महिलाओं के स्क्रीनशॉट्स भी बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह महिलाओं को न्यूड वीडियो कॉल के लिए परेशान करता था.
इसके बाद जब महिला इनकार करतीं तो उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी अकाउंट से अश्लील सामग्री पोस्ट करता था. आरोपी के पास दिल्ली से सॉफ्ट स्किल्स और कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का डिप्लोमा भी है. उसे भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले की तह तक जाकर अन्य पीड़ित महिलाओं की पहचान में भी जुटी हुई है.