महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के चंद्रपुर के ताडोबा जंगल में एक पेड़ से नल जैसी पानी की धार निकल रही है. मौके पर मौजूद लोग हैरानी जता रहे हैं. कुछ लोग पेड़ से निकल रहे पानी को पीने लगे. जानकारों ने इसके पीछे वैज्ञानिक कारण बताया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला बाघों के लिए मशहूर ताडोबा टाइगर रिजर्व के कोलसा वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट 306 का है. यहां वन कर्मचारियों ने पेड़ पर कुल्हाड़ी मारकर एक ट्यूमर जैसा हिस्सा तोड़ दिया. इसके बाद वहां से पानी की धार निकलने लगी. ये नजारा देख वन कर्मचारी भी हैरान रह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो 13 जनवरी 2023 का बताया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
राउंड फॉरेस्ट ऑफिसर रूंदन काटकर ने बताया कि ये पेड़ 'एन' प्रजाति का है, जिसे 'टर्मीनालिया टोमॅटोसा' भी कहा जाता है. इस पेड़ में गर्मी के दिनों में पानी जमा करने की क्षमता ज्यादा रहती है. कभी कभार इस तरह से इस पेड़ से पानी निकलता है. आम तौर पर पेड़ के तने से पानी रिसता है, लेकिन इस पेड़ से पानी की धार नल के जैसी निकल रही है. इसलिए लोग हैरान हो रहे हैं.
पेड़ से पानी निकलने को लेकर क्या बोले जानकार?
पर्यावरण विषय के जानकर प्रो. सुरेश चोपने के मुताबिक, ये कोई चमत्कार नहीं है, इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है. कई पेड़ों को ट्यूमर होता है, जो कि एक प्रकार का बैक्टीरियल रोग है. पेड़ों की एक खुद की जलवाहिनी होती है, जो जमीन से पानी को ऊपर पत्तों तक पहुंचाती है. गर्मी के दिनों में पेड़ पानी को स्टोर करते हैं.
प्रो.चोपने ने बताया कि इस प्रकार से बैक्टीरियल इन्फेक्शन हुआ तो स्टोर किया हुआ पानी बाहर आने लगता है. ट्यूमर को तोड़ने से भी पानी बहने लगता है. इस तरह पेड़ से पानी करीब 8 से 10 दिन तक बहता है. इस पानी में बैक्टीरिया रहते हैं और पेड़ों का केमिकल भी रहते हैं. ऐसे में ये पानी पीना ठीक नहीं रहता. ये घटना कोई चमत्कार नहीं, बल्कि पेड़ों को लगने वाली एक बीमारी है.