scorecardresearch
 

रोज 2.5 घंटे का ओवरटाइम, छुट्टी वाले दिन भी काम... जज ने खुद बताई ऑर्डर अपलोड में देरी की वजह

अपने 85 पन्नों के ऑर्डर में उन्होंने एक पूरे पैराग्राफ में इस देरी की वजह बताई है. जस्टिस माधव जमदार ने कहा कि वह रेगुलर कोर्ट टाइमिंग के बाद भी 2 से 2.5 घंटे तक अदालत की कार्यवाही करते हैं और रोजाना रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच ही कोर्ट परिसर से निकल पाते हैं. इसके बाद वह अपने निवास पर भी रात 2 बजे तक मुकदमों की फाइलें पढ़ते हैं और सुबह भी कम से कम एक घंटे केस पेपर पढ़ते हैं.

Advertisement
X
जज ने खुद बताई ऑर्डर अपलोड में देरी की वजह (सांकेतिक तस्वीर)
जज ने खुद बताई ऑर्डर अपलोड में देरी की वजह (सांकेतिक तस्वीर)

बॉम्बे हाई कोर्ट के जज माधव जमदार ने छह महीने की देरी से एक ऑर्डर की कॉपी उपलब्ध कराए जाने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि ज्यूडिशियल कामकाज बहुत ज्यादा होने के चलते यह देरी हुई. यह मामला पुणे स्थित एक संपत्ति से जुड़ा हुआ था. इस ऑर्डर को 19 दिसंबर 2024 को ओपन कोर्ट में सुनाया गया था, लेकिन इसकी कॉपी 30 मई 2025 को उपलब्ध कराई गई.

Advertisement

ज्यूडिशियल कामकाज का लोड

अपने 85 पन्नों के ऑर्डर में उन्होंने एक पूरे पैराग्राफ में इस देरी की वजह बताई है. जस्टिस माधव जमदार ने कहा कि वह रेगुलर कोर्ट टाइमिंग के बाद भी 2 से 2.5 घंटे तक अदालत की कार्यवाही करते हैं और रोजाना रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच ही कोर्ट परिसर से निकल पाते हैं. 

इसके बाद वह अपने निवास पर भी रात 2 बजे तक मुकदमों की फाइलें पढ़ते हैं और सुबह भी कम से कम एक घंटे केस पेपर पढ़ते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे लगभग हर शनिवार, रविवार और छुट्टियों के दिन भी अपने ऑफिस में लंबित कार्य निपटाने के लिए मौजूद रहते हैं.

जज ने ऑर्डर में बताई वजह

जस्टिस जमदार ने कहा, 'चूंकि मैं लगभग हर वर्किंग डे पर रेगुलर कोर्ट टाइमिंग के बाद भी 2 से 2.5 घंटे अतिरिक्त काम करता हूं, और रोजाना रात 10:30 से 11:30 बजे के बाद ही अपने चैंबर से निकलता हूं, रात 2 बजे तक केस की फाइलें पढ़ता हूं, सुबह भी एक घंटा पढ़ता हूं और हर शनिवार/रविवार/छुट्टी के दिन भी लंबित कार्य निपटाने के लिए मौजूद रहता हूं- इसी कारण इस ऑर्डर की अपलोडिंग में देरी हुई है.'

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी जस्टिस जमदार एक वकील की ओर से अपनी पत्नी को की गई फोन कॉल की जांच के आदेश के चलते चर्चा में रहे थे. उस आदेश के बाद पीठ ने उस मामले की आगे सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement