मुंबई की सत्ता पर काबिज होने की जंग का आज फैसला हो जाएगा. सुबह 10 बजे से मुंबई समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है. लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर टिकी हैं. 227 वार्डों के लिए गुरुवार को 52.94% वोटिंग हुई थी.
वोटों की गिनती के लिए 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां दिनभर सियासी धड़कनें तेज रहेंगी. सटीक, तेज और विश्वनीय अपडेट्स के साथ हम आपको यहां हर वार्ड का अपडेट्स, हर राउंड की तस्वीर लाइव रुझान दे रहे हैं जो तय करेंगे कि मुंबई का किंग कौन कौन बनेगा.
LIVE UPDATES
-दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र में बीजेपी अपनी स्थिति लगातार मजबूत करती नजर आ रही है. दो वार्डों में पोस्टल बैलेट और मतगणना के पहले दौर के बाद पार्टी लगभग 2000 वोटों की बढ़त बना चुकी है.
-शुरूआती रुझानों में बीजेपी औऱ शिवसेना गठबंधन ने बढ़त बना ली है. अभी तक 20 वार्डों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन अभी 14 सीटों पर आगे चल रहा है.
-मुंबई की सत्ता पर काबिज होने की लड़ाई में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की राह आसान नजर आ रही है. एग्जिट पोल्स में 1996 से लगातार बीएमसी पर अपना मेयर बनवाते आ रहे ठाकरे परिवार और पार्टी का पहली बार अब किला बचता नहीं दिख रहा. क्योंकि शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे का पार्टी को 58 से 68 सीट का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है.
-अलग-अलग एग्जिट पोल्स में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में इस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाया गया है, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की एमएनएस के गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है.
यह भी पढ़ें: मुंबई कौन चलाएगा, महाराष्ट्र में 29 निगमों का बॉस कौन? आज आएंगे चुनावी नतीजे, पल-पल का देखें अपडेट
बीएमसी पर दशकों तक शिवसेना का दबदबा रहा है, लेकिन पार्टी टूटने के बाद यह चुनाव ठाकरे परिवार के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं माना जा रहा. दूसरी ओर महायुति के तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर पूरी ताकत झोंक दी है.