scorecardresearch
 

मुंबई: मंत्री की मौजूदगी में BJP कार्यकर्ताओं के दो गुटों में हिंसक झड़प, हिरासत में लिए गए देवांग दवे

मुंबई के कांदिवली में भाजपा के दो गुटों के बीच उस वक्त झड़प हो गई जब मंत्री आशीष शेलार जानुपाड़ा इलाके का दौरा कर रहे थे. भाजपा पदाधिकारी देवांग दवे और पूर्व पार्षद प्रकाश दारकर के समर्थकों में हुई मारपीट ने पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया. समता नगर पुलिस ने देवांग दवे को हिरासत में लिया है. पार्टी ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुट
आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुट

महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के बीच गुटबाजी और आंतरिक विवाद एक बार फिर खुलकर सामने आ गया. गुरुवार सुबह मुंबई में आशीष शेलार के कांदिवली पूर्व स्थित जानुपाड़ा इलाके के दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. यह झड़प इतनी हिंसक हो गई कि मौके पर मौजूद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, भाजपा पदाधिकारी और चुनाव समिति के सदस्य देवांग दवे और भाजपा के पूर्व पार्षद प्रकाश दरेकर (विधायक प्रवीण दरेकर के भाई) के समर्थकों के बीच कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

पार्टी की आंतरिक खींचतान आई सामने

झड़प के बाद समता नगर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए भाजपा पदाधिकारी देवांग दवे को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. इस घटनाक्रम ने भाजपा की अंदरूनी खींचतान को उजागर कर दिया.

इस घटना की खबर मिलते ही भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समता नगर पुलिस थाने पहुंचकर हस्तक्षेप किया. उन्होंने पुलिस से निवेदन किया कि देवांग दवे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज न की जाए. इसके साथ ही पार्टी नेतृत्व ने आपात बैठक बुलाई और पूरे प्रकरण की गंभीरता से समीक्षा की.

Advertisement

पार्टी के भीतर यह भी कहा जा रहा है कि इस घटना ने भाजपा की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाया है, खासकर जब मंत्री खुद मौके पर मौजूद थे और फिर भी ऐसी अराजकता सामने आई. 

अनुशासनात्मक कार्रवाई

देवांग दवे ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं भाजपा का अनुशासित कार्यकर्ता हूं, मेरी कोई व्यक्तिगत दुर्भावना नहीं है, लेकिन कुछ लोग पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता फैला रहे हैं. मुझे झूठा फंसाया गया है.' वहीं, सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान ने इस विवाद को गंभीरता से लिया है और जल्द ही आरोपी नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement