scorecardresearch
 

बीच बाजार BJP नेता की हत्या के बाद माजलगांव में तनाव, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, आरोपियों की तलाश तेज

महाराष्ट्र के बीड जिले में भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. तेजधार हथियार से हुए इस हमले में कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की इस घटना के बाद माजलगांव में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बाबासाहेब आगे. (File)
बाबासाहेब आगे. (File)

महाराष्ट्र में बीड जिले के माजलगांव शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब भाजपा कार्यकर्ता की सरेआम धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बाबासाहेब आगे के रूप में हुई है, जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे माजलगांव के व्यस्त इलाके में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावरों ने बाबासाहेब आगे पर अचानक धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले के बाद वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस के साथ ही एंबुलेंस को कॉल किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया, लेकिन तब तक बाबासाहेब की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: MP: वीडियो कॉल पर दिखाया खून से सना शव, प्रेमी बोला- 'काम हो गया...' पत्नी ने कराई पति की हत्या 

घटना के कुछ ही देर बाद बाबासाहेब का खून से सना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे आम जनता और राजनीतिक हलकों में आक्रोश फैल गया. भाजपा नेताओं ने इस घटना को 'राजनीतिक हत्या' बताते हुए राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

हत्या की खबर फैलते ही माजलगांव में तनाव का माहौल हो गया. एहतियातन पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया. माजलगांव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है.

वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बाबासाहेब आगे को श्रद्धांजलि दी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने विशेष जांच दल का गठन किया है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement