scorecardresearch
 

MP: वीडियो कॉल पर दिखाया खून से सना शव, प्रेमी बोला- 'काम हो गया...' पत्नी ने कराई पति की हत्या 

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक युवक की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी और दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की. योजना बनाकर ITI कॉलेज के पास बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
मृतक राहुल उर्फ गोल्डन (फाइल-फोटो)
मृतक राहुल उर्फ गोल्डन (फाइल-फोटो)

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. 13 अप्रैल को ITI कॉलेज के पास झाड़ियों में एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में मृतक की पहचान राहुल उर्फ गोल्डन के रूप में हुई, जो शाहपुर का रहने वाला था.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और शरीर पर गंभीर चोटें मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि जांच में मृतक की पत्नी संदेह के घेरे में आई, जो घटना के बाद से फरार थी. जांच के दौरान पता चला कि उसका युवराज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. युवराज ने कबूल किया कि उसने राहुल की पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. 12 अप्रैल की रात राहुल की पत्नी ने उसे वीडियो कॉल पर खून से सना शव दिखाया और कहा, काम हो गया. इस घटना के खुलासे के बाद मृतक के परिजन सदमे में हैं. इस घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. 

Advertisement

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

मृतक राहुल की पत्नी ने ललित और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया. पहले ढाबे पर खाना खाया गया, फिर ITI कॉलेज के पास चप्पल गिराने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई गई. पीछे से आए ललित और साथी ने राहुल को झाड़ियों में खींचकर गुप्ती और बीयर की बोतल से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement