महाराष्ट्र के अकोला जिले के खदान थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बैंक मैनेजर को गे डेटिंग ऐप के जरिए पहले जाल में फंसाया गया. फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना अकोला शहर के जुने शहर इलाके में रहने वाले एक बैंक प्रबंधक के साथ घटी. बैंक मैनेजर की दोस्ती दो युवकों से एक गे डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और फिर एक मुलाकात तय हुई. इसी दौरान आरोपियों ने योजना के तहत पीड़ित को निजी स्थान पर बुलाया, जहां उसे अश्लील गतिविधियों में शामिल किया गया और उसकी वीडियो गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर ली गई.
यह भी पढ़ें: अकोला: रिटायर्ड इंजीनियर की धारदार हथियार से हत्या, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला. आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. लगातार हो रही धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित बैंक मैनेजर ने आखिरकार खदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलते ही खदान पुलिस के निरीक्षक मनोज केदार ने एक टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की. बैंक मैनेजर की मदद से एक जाल बिछाया गया और योजना के तहत दोनों आरोपियों मनीष नाईक और मयूर बागडे को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. पुलिस ने दोनों पर जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग, अश्लील कृत्य और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने नागरिकों से की ये अपील
जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी इसी तरह कई लोगों को जाल में फंसा चुके हैं. पुलिस ने अदालत से दोनों की कस्टडी मांगी है ताकि और भी पीड़ितों की पहचान हो सके. खदान थाने के निरीक्षक मनोज केदार ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के साथ इस तरह की घटना हुई है तो वे निडर होकर पुलिस से संपर्क करें. पीड़ित की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.