scorecardresearch
 

गंजे चोर ने नकली बाल लगाकर की 62 लाख की चोरी, फिर फ्लाइट से पहुंचा गांव... इन जगहों पर कीं 22 चोरियां

महाराष्ट्र की ठाणे क्राइम ब्रांच (Thane Crime Branch) में असम का रहने वाला बहरूपिया चोर पकड़ा गया है. यह चोर गंजा था, जो नकली बाल लगाकर चोरी करता था. चोरी करने के बाद फ्लाइट से अपने घर जाता था. पुलिस का कहना है कि इस आरोपी ने 62 लाख की कीमत के जेवरात चुराए थे.

Advertisement
X
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा बहरूपिया चोर. (Representational image)
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा बहरूपिया चोर. (Representational image)

महाराष्ट्र के ठाणे में क्राइम ब्रांच (Thane Crime Branch) ने ऐसा चोर पकड़ा गया है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले नकली बालों की विग लगाकर अपना हुलिया बदल लेता था. चोरी करने के बाद यह चोर हवाई जहाज से अपने गांव जाता था. ठाणे क्राइम ब्रांच ने कड़ी जांच पड़ताल के बाद असम के रहने वाले इस आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे से जुड़े कई इलाकों में सुनसान और बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इस चोर की पहचान मोइनुल अब्दुल मलिक इस्लाम के रूप में हुई है. वह मूल रूप से असम का रहने वाला है. उसने तकरीबन 62 लाख से अधिक के सोने के जेवरात चुराए थे. 

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी ने अब तक ठाणे जिले में 19, नवी मुंबई में 2 और मुंबई में 1 यानी कुल 22 बड़ी चोरियों को अंजाम दिया है. इस आरोपी के सिर पर बाल नहीं है, वह गंजा है. वह चोरी करने के समय नकली बाल लगा लेता था, ताकि कोई भी पहचान न सके.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर छोटा राजन के घर की थी चोरी, अब 200 से ज्यादा मुकदमें... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा ये शातिर चोर

Advertisement

मुंबई ठाणे क्राइम ब्रांच के डीसीपी शिवराज पाटील ने कहा कि नकली विग की आड़ में खुद की पहचान छिपाने की कोशिश करने वाला ये आरोपी असम के होजाई जिले से हवाई जहाज से ठाणे पहुंचता था. यहां किराए का घर लेता था. जिन घरों में चोरी करना होता था, उनकी बारीकी से रेकी करता था.

रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता था, फिर हवाई जहाज से अपने गांव चला जाता था. इस दौरान वह अपना फोन भी बंद कर देता था.

यह भी पढ़ें: UP में तीन बार बिकी जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर, दिल्ली से ऐसे पहुंची वाराणसी, जानिए कैसे काम करता है चोरों का रैकेट

एक इनपुट के आधार पर ठाणे क्राइम ब्रांच ने इस शातिर चोर को असम में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया है. उसके पास तकरीबन 62 लाख रुपये के कीमती सोने के जेवरात मिले हैं. क्राइम ब्रांच ने चोरी की दर्जनभर वारदातों में जब तकनीकी रूप से सीसीटीवी वीडियो खंगाले तो पता चला कि उसने सिर पर नकली बाल लगा रखे थे.

सोने की चीजों को उसने बेचने की कोशिश भी की. कितने का सोना बेचा है और कहां बेचा है, इस बारे में पुलिस तफ्तीश में जुटी है. इस शातिर बहरूपिए चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पांच दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है.

---- समाप्त ----
रिपोर्टः विक्रांत चौहान
Live TV

Advertisement
Advertisement