scorecardresearch
 

बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिवेट करवाने की कोशिश, आरोपी को मुंबई पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

मुंबई पुलिस की जांच दिल्ली के बुराड़ी तक पहुंची और वहां से पुलिस ने रविवार को विवेक सबरवाल को गिरफ्तार किया. अभियुक्त विवेक सबरवाल को लेकर मुंबई पहुंचने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने विवेक सबरवाल को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X
दिवंग्त एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (फाइल फोटो)
दिवंग्त एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (फाइल फोटो)

मरहूम नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) का फोन नंबर साइबर फ्रॉड के लिए एक्टिवेट करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया. विवेक सबरवाल नाम के शख्स को रविवार को मुंबई पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया है. विवेक सबरवाल, बाबा सिद्दीकी का नंबर फर्जी डॉक्यूमेंट इस्तेमाल करके एक्टिवेट करने की कोशिश कर रहा था. वह इस नंबर का उपयोग साइबर क्राइम के लिए करने वाला था. 

आरोपी विवेक सबरवाल पर पहले भी साइबर क्राइम संबंधित दो मामले दर्ज हैं. इन्हीं में से एक साइबर फ्रॉड के मामले में विवेक सभरवाल जमानत पर बाहर था.

बाबा सिद्दीकी का परिवार चला रहा है उनका नंबर

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस नंबर को विवेक एक्टिवेट करने की कोशिश कर रहा था, उस नंबर को बाबा सिद्दीकी के परिवार ने उनकी याद में चालू रखा हुआ है. उस नंबर को कभी बंद नहीं किया गया. बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहजीन सिद्दीकी की कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी के बिजनेस के लिए इस नंबर का उपयोग होता था.

विवेक सबरवाल के द्वारा गलत उपयोग के इरादे से किए जा रहे अपराध का खुलासा तब हुआ, जब 24 जून को टेलीकॉम कंपनी को कथित तौर पर एक मेल आया, जिसमें इस नंबर को एक्टिवेट करने की मांग की गई थी. इसके साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजनेस लेटर हेड जैसे डॉक्यूमेंट जोड़े गए थे, जो फर्जी थे. मेल भेजने वाले ने शाजिया सिद्दीकी को भी सीसी रखा था, जिसकी वजह से सिद्दीकी परिवार को इस बात का पता चला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को कनाडा पुलिस ने हिरासत में लिया, भारत लाने की तैयारी

मेल को देखते ही शाजिया सिद्दीकी और उनके परिवार को शक हुआ कि कोई इस नंबर का गलत उपयोग करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद उन्होंने तुरंत मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. 

मुंबई पुलिस की जांच दिल्ली के बुराड़ी तक पहुंची और वहां से पुलिस ने रविवार को विवेक सबरवाल को गिरफ्तार किया. अभियुक्त विवेक सबरवाल को लेकर मुंबई पहुंचने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने विवेक सबरवाल को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement