scorecardresearch
 

Maharashtra : अमरावती में MLA बच्चू कडू के समर्थक और BJP कार्यकर्ता भिड़े, काबू करने में छूटे पुलिस के पसीने

महाराष्ट्र के अमरावती स्थित चांदूर बाजार में विधायक बच्चू कडू के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस कारण काफी देर तक हो-हंगामा होता रहा. यहां तक की पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. किसी तरह पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया और कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को हिरासत में लिया.

Advertisement
X
आपस में भिड़े बच्चू कडू समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता
आपस में भिड़े बच्चू कडू समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता

अमरावती के चांदूर बाजार में विधायक बच्चू कडू के प्रहार पार्टी के कार्यकर्ता और भाजपा वर्कर आपस में भिड़ गए. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, चांदूर बाजार तहसील में केंद्र की ओर से दिए जाने वाले कामगार किट का वितरण प्रोग्राम रखा गया था.इसको लेकर हजारों कामगार रात से ही कामगार कार्यक्रम के स्थल पर आए थे. कार्यक्रम स्थल पर बच्चू कडू की पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. साथ ही वहां विधायक कडू का बैनर भी लगा था, लेकिन इस कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता व स्थानीय नेता को नहीं बुलाया गया था. बस इसी बात का बीजेपी के नेताओं में आक्रोश था. 

कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक पर यह आरोप लगाया कि कामगारों को बुलाकर उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. बदइंतजामी का आरोप लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक बच्चू कडू के बैनर उखाड़कर फेंक दिये. इस कारण दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोंकझोंक और खींचतान हुई. हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुट गई. 

प्रहार पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े 
प्रहार पार्टी के विधायक के बैनर उखाड़े पर उनके कार्यकर्ता भी भड़के हुए थे. इसलिए पुलिस के आने के बावजूद भी दोनों पक्ष शांत होने को तैयार नहीं थे. दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ता एक दूसरे से गाली-गलौज कर रहे थे. पुलिस ने बीच-बचाव करना भी चाहा तो लोग नहीं माने. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. इसके बाद कार्यक्रम में बाधा डालने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कामगारों के लिए प्रहार पार्टी के लोगों ने कोई व्यवस्था नहीं की थी. 

Advertisement

कार्यक्रम में नहीं बुलाए गए थे बीजेपी कार्यकर्ता
बताया जाता है कि दरअसल, स्थानीय विधायक और केंद्र में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के कार्यकर्ताओं में कामगारों के बीच  कामगार किट वितरण को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची थी. चूंकि स्थानीय विधायक होने के नाते केंद्र संचालित इस कार्यक्रम में किट वितरण बच्चू कडू को करना था. वहीं केंद्र में सरकार होने के कारण बीजेपी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को अपना समझ रहे थे. लेकिन स्थानीय बीजेपी नेताओं को बुलाया ही नहीं गया. इसी बात का उनमें आक्रोश था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement